1. अगर आप की त्वचा औयली है तो प्राकृतिक क्लींजर, जोकि दूध और शहद से बना हो, से चेहरा साफ करें. इस से चेहरे की अत्यधिक गंदगी साफ होती है. चाहें तो ओट्स और दही मिला कर पैक भी बना सकते हैं.
  2. बालों में सप्ताह में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाएं, इस से बालों को पोषण मिलेगा. यह मास्क बनाने में आसान है. एक केला व एक अंडा लें, इन्हें आपस में मथ लें और बालों पर लगाएं. 30 मिनट बाद बालों को धो लें.
  3. घर छोटा है तो सामान को अलगअलग रखने के लिए बेंत की सुंदर टोकरियों तथा बक्सों का प्रयोग करें. इस तरह वस्तुएं केवल व्यवस्थित ही नहीं रहतीं बल्कि घर भी साफ रहता है.
  4. केले के छिलकों को मिक्सी में पीस लें और इसे गरम पानी में मिला कर रख दें. जब पानी ठंडा हो जाए तो पेड़ और पौधों में डाल दें. ऐसा करने से पौधे काफी अच्छे हो जाएंगे.
  5. लैपटौप पर काम करते वक्त चायकौफी से दूर रहें. कोई भी तरल पदार्थ आप के लैपटौप को नुकसान पहुंचा सकता है.
  6. अपनी उंगली पर शहद की एक बूंद लें और उस से अपने सूखे होंठों की मसाज करें. इस से आप के सूखे होंठ फटेंगे नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...