मैं 22 वर्षीय युवक हूं. कुछ समय पहले मु झे एक लड़की से प्यार हो गया, वह भी मु झे प्यार करने लगी. मैं ने उस से विवाह करने का वादा भी किया. लेकिन कुछ दिन पहले मु झे पता चला कि वह लड़की नौर्मल यानी सामान्य नहीं है. अब मैं उस से विवाह नहीं करना चाहता. लेकिन वह लड़की कहती है कि विवाह करेगी तो केवल मु झ से ही. मैं ने उसे सम झाने की बहुत कोशिश की पर वह नहीं मान रही. उसे बिना दुख पहुंचाए मैं उस से कैसे कहूं कि हमारी शादी नहीं हो सकती. सलाह दें.

जब तक आप को वास्तविकता का पता नहीं था, आप एकदूसरे को प्यार करते थे, शादी भी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के बारे में असलियत जान कर आप विवाह नहीं करना चाहते. आप का निर्णय ठीक है लेकिन आप ने यह नहीं बताया कि लड़की में क्या कमी है. क्या उस का इलाज संभव नहीं है? अगर ऐसा कुछ है तो आप अपनी बात उस तक पहुंचाने के लिए किसी तीसरे का सहारा लीजिए जो आप दोनों को अच्छी तरह जानता हो. समस्या जानते हुए वैवाहिक बंधन में बंधना समझदारी नहीं होगी. आप लड़की को भी समझाइए कि इस से आप दोनों ही खुश नहीं रह पाएंगे. ऐसे में विवाह बंधन में बंधना आप दोनों के लिए अनुचित होगा.*

*

मैं 40 वर्षीय सरकारी सेवा में कार्यरत विवाहित कर्मचारी हूं. मेरी समस्या यह है कि मैं एक ही चीज के बारे में सोचता रहता हूं और हमेशा डर सा लगा रहता है, हाथों में पसीना आता है, मन हमेशा उदास रहता है और मरने से भी डर लगता है. मैं सम झ नहीं पा रहा हूं कि मेरे साथ क्या समस्या है और क्या इस का कोई समाधान है?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...