छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग हो कर एक नई पार्टी बना ली है जिस के कोई खास माने नहीं हैं. खुद के कांग्रेसमुक्त होने के बाद उन्होंने जो वादे छत्तीसगढ़ की जनता से किए वे बड़े दिलचस्प और चौंका देने वाले भी हैं. इन में से एक यह भी है अगर उन्हें दोबारा सेवा का मौका मिला तो वे पूरे छत्तीसगढ़ में चांदी की सड़कें बनवा देंगे. बात मानव कल्पना से परे है लेकिन शायद यह सोचते की गई है कि सूबे के बेचारे अधिकांश आदिवासी नंगेपांव चलते हैं. सड़कें चांदी की हो जाएंगी तो धूप, धूल से उन के तलवे बचे रहेंगे और चांदी पर चल कर उन की दीनहीनता दूर हो जाएगी. अभी तक लोगों ने चांदी के बरतनों के बारे में सुना था लेकिन चांदी की सड़कों का जिक्र सोने की लंका गढ़ने वाले धार्मिक साहित्यकारों ने भी नहीं किया है.