होली का असली रंग इस बार उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिखेगा जहां योगी सरकार होली खेलेगी. द्वापर के कृष्ण की होली की आज भी मिसाल दी जाती है. अब योगी की होली की दी जाने लगेगी. इस वर्जनारहित त्योहार का राजनीतिकरण तो पंडित नेहरू के जमाने में ही हो चुका था पर अब बात और है. मथुरा की होली में  अब केसरिया रंग ज्यादा दिखेगा.

मथुरा, वृंदावन और बरसाने की होली की कल्पना बिना राधा के करने में कुछकुछ अधूरा सा लगता है. हरेक हुरियारे की अपनी एक राधा होती है और जिन की नहीं होती, वे सालों पहले प्रदर्शित राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘नदिया के पार’ का वह गाना सुन कर ही तसल्ली कर लेते हैं जो सचिन और साधना सिंह पर फिल्माया गया था. उक्त गाने के बोल थे, ‘‘जोगीजी धीरेधीरे…’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...