रात के 8 बजे थे. काफी बारिश हो रही थी. मैं कार द्वारा कपूरथला से पूर्णिया की ओर जा रही थी. मोबाइल की घंटी बजी, आवश्यक कौल देख कर मैं ने कार किनारे खड़ी की और बात करने लगी. तभी मुझे लगा कि कार का अगला हिस्सा नीचे की ओर झुका जा रहा है. फोन बंद कर मैं कार से उतरी तो देखा कार के अगले पहिए बंपर समेत कीचड़ में धंस गए हैं. मैं ने गाड़ी स्टार्ट कर निकालने की कोशिश की लेकिन कार टस से मस न हुई. क्या करूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा था. तभी एक संभ्रांत से सज्जन पैदल उधर से गुजरे. मुझे पानी में खड़े देख कर पूछा, ‘मैडम, क्या बात है?’ मैं ने अपनी परेशानी बताई तो वे रुक गए और साइकिल पर जाते 2 लोगों को रोका व उन की सहायता से गाड़ी निकलवाने की कोशिश की पर गाड़ी निकल न सकी.

तभी एक मालवाहक टैंपो उधर से गुजरा. उन सज्जन ने उसे रोक कर सहायता मांगी. ड्राइवर राजी हो गया. उस ने एक रस्सी निकाली और बंपर से बांधने की कोशिश की लेकिन बंपर तो कीचड़ में धंसा था तो उस ने पीछे से रस्सी बांध कर खींचा तो रस्सी ही टूट गई. तब उस ने 4-5 आदमियों को बुला कर धक्का लगाने को कहा और खुद कार स्टार्ट कर गाड़ी को बाहर निकाल दिया. मैं ने खुशीखुशी टैंपो वाले और उस के साथियों को 400 रुपए दिए. वे सज्जन पूरे समय मेरे साथ खड़े रहे. घबराहट में मैं उन को धन्यवाद कह कर, गाड़ी ले कर चली आई. उन का परिचय नहीं पूछा. रास्ते में मैं सोचने लगी, स्वार्थ से भरी इस दुनिया में निस्वार्थ सहायता करने वाले लोग भी हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...