प्रशंसा
झिड़कियां और बदनामी वही सह सकते हैं जो प्रशंसा के योग्य होते हैं.
अज्ञानता
अपने ज्ञान के लिए गर्वित होना सब  से बड़ी अज्ञानता है.
धोखा
जीवन में कोई मनुष्य किसी से इतना धोखा नहीं खाता जितना कि अपनेआप से.
लक्ष्य
महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यत्न करतेकरते असफल हो जाना?भी शान की बात है.
विवाह
विवाह कभी विफल नहीं होते. यह तो व्यक्ति है जो विफल होता है. विवाह तो केवल व्यक्ति को उस के वास्तविक रूप में प्रकट कर देता है.
शिकायत
हम हमेशा शिकायत करते रहते हैं कि हमारे जीने के दिन थोड़े हैं, पर काम ऐसे करते रहते हैं मानो हमारा अंत कभी न होगा.
श्रेष्ठ व्यक्ति
श्रेष्ठ व्यक्ति के 3 रूप होते हैं--वह नेक हो तो चिंताओं से, बुद्धिमान हो तो उलझनों से और शक्तिवान हो तो भय से मुक्त रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...