- बेकिंग सोडा कीटनाशक को पूरी तरह से साफ करता है, बड़े कटोरे में 5 गिलास पानी भरें फिर उस में . 4 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. अब इस पानी में सब्जियां और फल डुबो दें और 15 मिनट के बाद निकाल कर सुखा लें. ये खाने के लिए सुरक्षित हैं.
- खीरे में तुरंत मुंहासे को ठीक करने और साफ करने की शक्ति होती है. खीरे को कस लें और अपने चेहरे पर 1 घंटे के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इस से न केवल मुंहासे ठीक होते हैं बल्कि यह मुंहासों को होने से रोकता भी है.
- पीरियड्स में महिलाएं दर्द को कम करने के लिए बेकार की दवाएं न खाएं क्योंकि यह हार्मोन पर बुरा असर डालेगीं और शरीर पर भी. अच्छा होगा कि कोई घरेलू उपचार अपनाएं.
- आंवला हो या उस का पाउडर, दोनों ही बालों को काला करने में मददगार होते हैं. आंवले का रस अगर बादाम के तेल में मिक्स कर के बालों में लगाया जाए तो बाल काले होंगे.
- सौल्मन फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो लहसुन के साथ मिल कर शरीर को काफी फायदा पहुंचाता है.
- पैनकेक के लिए कैचप की स्क्वीज बोतल का प्रयोग करें. इस से पैनकेक बनाने में आसानी होगी.