1. आप की शैली को व्यक्त करने में आप का हेयरस्टाइल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. विभिन्न प्रकार के हेयरस्टाइल करें. जरूरी नहीं केवल बाल कटवा कर ही हेयरस्टाइल बदल सकती हैं. आप अलग तरीके से कंघी कर के, उन्हें बांध कर या कलरिंग से भी नया रूप दे सकती हैं. बस, ध्यान रखें कि यह अजीब न दिखे.
  2. सोने से पहले कोई हर्बल टी पिएं, जैसे ग्रीन टी, नीबू टी या कैमोमाइल टी. इन को पीने से बौडी में ताजगी आती है और नींद भी अच्छी आती है. इस प्रकार की चाय में नींद को भगाने वाले तत्त्व नहीं होते हैं.
  3. ब्लीच का इस्तेमाल आप अनचाही घास को हटाने के लिए भी कर सकते हैं. इस के लिए आप को ब्लीच को घास की जड़ों में पाउडर रूप में ही डालना है, जड़ें अपनेआप कट जाती हैं और घास सूख जाती है.
  4. दीवार में पड़ी दरार को छिपाने के लिए आप चाहें तो बैंबू ब्लाइंड्स से अपने घर को और भी खूबसूरती से सजा सकती हैं. बस, खयाल रखें, ब्लाइंड उस दीवार से मैच करनी चाहिए.
  5. औफिस के ट्रैंडी लुक के लिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप का औफिस यूनिफौर्म कितना फीका है. यदि आप एक स्टाइलिश डिजाइनर बैग चुन सकते हैं तो भी आप अलग और आकर्षक दिख सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...