मैं अपने बिजली के बिल जमा करवाने गया हुआ था. मेरे हाथ में 3 बिल देख कर साथ वाली लाइन में खड़ा लड़का बोला, ‘‘अंकलजी, यहां 2 से ज्यादा बिल एक बार में नहीं लेते. आज आखिरी तारीख है. आप एक बिल मुझे दे दो, मैं अपने बिल के साथ जमा करवा दूंगा.’’

लाइन साथ होने के कारण मैं ने एक बिल और पैसे उस को दे दिए. मेरी लाइन तेजी से बढ़ रही थी इसलिए मेरा नंबर भी जल्दी ही आ गया. बिल जमा कर के मैं जैसे ही मुड़ा तो देखा वह लड़का वहां से गायब है. मैं ने साथ वालों से पूछा तो एक ने बताया कि वह तो पानी पीने को कह कर गया है. काफी प्रतीक्षा के बाद भी उस के न लौटने पर मैं समझ गया कि वह लड़का दिनदहाड़े मेरे पैसे हड़प कर गया है.

मुकेश जैन ‘पारस’, बंगाली मार्केट (न. दि.)

 

एक दिन मैं बैंक गई थी. एक व्यक्ति ने बैंक से 15 हजार रुपए निकाले. कैशियर ने उसे हजारहजार के नोट भुगतान में दिए. व्यक्ति ने नोट लिए व बगैर गिने ही नकदी काउंटर छोड़ दिया. नोट ले कर वह व्यक्ति मुड़ा और नोट गिनतेगिनते मुख्य दरवाजे तक पहुंचा तो पाया कि 14 नोट ही हैं. वह व्यक्ति तुरंत वापस कैशियर के पास पहुंचा और उसे नोट वापस करते हुए बोला कि ये तो 14 नोट ही हैं. कैशियर ने जब नोट गिने तो 14 ही थे. पर उस ने कहा कि मैं ने तो 15 नोट गिन कर दिए थे. ग्राहक ने कहा, ‘‘मैं तो बस नोट गिन कर तुरंत वापस आ गया.’’ कैशियर ने अपना कैश चैक किया तो वह भी सही मिला. कुछ ग्राहक पीडि़त ग्राहक का पक्ष लेने लगे कि इतनी सी देर में वह नोट कहां गायब हो जाएगा. हो न हो कैशियर से ही कहीं चूक हुई है. कैशियर अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था.

बात जब मैनेजर तक पहुंची तो सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो पाया कि जब कैशियर ने ग्राहक को भुगतान किया था, ग्राहक के हाथ से एक नोट फिसल कर नीचे गिर गया. ग्राहक निकल कर आगे चला गया. एक लड़का, जो वहीं खड़ा था, और एक औरत, जो वहां उस के साथ बैठी थी, ने नोट गिरते हुए देख लिया. लड़के व औरत में इशारा हुआ. औरत उठी, लड़के ने उसे कवर किया और औरत नोट उठा कर बाहर निकल गई. लड़का भी पेमैंट ले कर बाहर आ गया.

चूंकि वे बैंक के ग्राहक थे, खाते से मोबाइल नंबर देख कर उन्हें बुलाया गया. उन्होंने तुरंत मना कर दिया कि हमें एक हजार के नोट के बारे में कुछ नहीं पता. काफी धमकाने के बावजूद जब उन्होंने नोट नहीं दिया तो उन्हें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई गई और मामला पुलिस में देने की धमकी दी गई. तब डर कर उन्होंने नोट वापस किया.

अचला गर्ग, जयपुर (राजस्थान)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...