मैं आवश्यक कार्य से मुंबई गया था. उन दिनों सैलफोन नहीं थे. दिन के 10 बजे एक पब्लिक बूथ पर अपने घर धनबाद फोन करने के लिए पंक्ति में खड़ा था. जब मेरी बारी आई तो मुझे बताया गया कि पिताजी को अचानक दिल का दौरा पड़ा है, वे अस्पताल में भरती हैं. मैं ने घबरा कर ऊंची आवाज में पूछा कि कहां भरती हैं धनबाद में या फिर कहीं और. मुझे पता चला कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भरती कराया गया था. मैं ने कहा कि मेरा टिकट तो रात की कोलकाता मेल ट्रेन का है जो 30 घंटे बाद धनबाद पहुंचती और फिर 5 घंटे बाद कोलकाता. मेरे पास हवाई जहाज से जाने के लिए पैसे भी नहीं थे. पंक्ति में खड़े एक व्यक्ति मेरी बात सुन कर मेरे पास आए और बोले, ‘‘आप अपना ट्रेन का टिकट मुझे दे दें और मेरे जहाज के टिकट पर आप कोलकाता चले जाएं. मैं भी धनबाद का ही रहने वाला हूं. शाम की फ्लाइट है और 2 घंटे में आप कोलकाता पहुंच जाएंगे.’’

मैं ने उन से कहा कि अभी मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उन्होंने एअर टिकट मेरी जेब में डाल दिया और कहा, ‘‘वक्त बरबाद न करो. ट्रेन टिकट जल्दी मुझे दो. एक ही शहर के हैं, वहीं पैसे दे देना.’’ मैं ने अपना टिकट तो उन्हें दे दिया पर जल्दी में उन सज्जन का नाम या फोन नंबर पूछना भूल गया. उन दिनों ट्रेन या हवाई जहाज में कोई पहचानपत्र नहीं मांगा जाता था. हालांकि यह कार्य अनुचित ही था, पर उन की कृपा से सही समय पर मैं कोलकाता पहुंच गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...