क्या आप स्टेट बैंक आफ इंडिया के सब्सिडियरी बैंकों के ग्राहक हैं? यदि हां, तो आपको अब जल्द से जल्द नई चेकबुक के लिए अप्लाई कर देना चाहिए. क्योंकि एसबीआई द्वारा जारी किये गये निर्देश के तहत 30 सितंबर के बाद से आपकी पुरानी चेकबुक अमान्य हो जाएगी. इन पर लिखे हुए पुराने आईएफएस (Indian Financial System) कोड भी अवैध हो जाएंगे.
एसबीआई ने अपने सब्सिडियरी बैंकों के कस्टमर्स से कहा है कि वे जल्द से जल्द नई चेकबुक और आईएफएस कोड के लिए आवेदन कर दें. आपको बता दें कि एसबीआई से जुड़े सभी बैंक और भारतीय महिला बैंको के ग्राहकों पर यह आदेश लागू होगा. इसका अर्थ यह हुआ कि यदि आपका खाता छहों बैंकों (स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद, स्टेट बैंक आफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक आफ रायपुर, भारतीय महिला) में से किसी एक में भी है तो आपको नई चेकबुक इश्यू करवाने के लिए आवेदन दे देना अनिवार्य है.
एसबीआई ने इस ट्वीट कर जानकारी दी कि ग्राहक नई चेक बुक के लिए इंटरनेट और मोबाइल बैंक के जरिए आनेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एटीएम और होम ब्रांच में जाकर भी आनेदन कर सकते हैं.
इसी के साथ बता दें कि एसबीआई ने हाल ही में कहा है कि वह उपभोक्ताओं की प्रक्रिया मिलने के बाद मासिक औसत बैलेंस बरकरार नहीं रखने पर लगने वाले शुल्क की समीक्षा कर रही है.
बैंक के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा था कि उन्हें इस संबंध में उपभोक्ताओं की प्रतिक्रियाएं मिली हैं और अब वह उनकी समीक्षा कर रहे हैं. बैंक उन्हें ध्यान में रखकर और आंतरिक विमर्श करके ही उचित निर्णय लेगा कि वरिष्ठ नागरिकों या विद्यार्थियों के लिए शुल्क में सुधार की जानी चाहिए या नहीं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन