भारतीय रेलवे को नया रंग-रूप और कलेवर देने के इरादे से जानी मानी फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने रेलवे कर्मचारियों की यूनिफॉर्म बदलने के लिए चार तरह की कलर स्कीम की थीम रेल मंत्री को सुझाई हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतियोगिता के जरिए थीम चुनने का आइडिया

रितु बेरी ने प्रभु के साथ हुई इस बैठक में अपनी सुझाई चार थीम्स में एक थीम चुनने के लिए सोशल मीडिया पर कंप्टीशन आयोजित करने का सुझाव दिया. रेलमंत्री ने इस बात पर अपनी रजामंदी दे दी है. जल्द ही इस बारे में एक सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया जाएगा. यानी बेरी की थीम्स में एक को चुनने का अधिकार आम आदमी के पास होगा.

ड्रेस भारतीय मौसम के लिहाज से बनाई जाएगी

रितु बेरी ने रेल मंत्री को बताया कि कर्मचारियों की यूनिफॉर्म भारतीय मौसम के अनुकूल होंगी और आरामदायक होंगी. रेलमंत्री ने बेरी के सुझावों को जल्द से जल्द अमल में लाने और नई पोशाकें तैयार करने के काम को पूरा करने के लिए आनन फानन में चेयरमैन रेलवे बोर्ड की अध्यक्षता में एक कमिटी भी गठित कर दी.

रेलवे में तमाम कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड है. आइए हम आपको बताते हैं कि किन-किन कर्मचारियों की ड्रेस को रितु बेरी बदलने जा रही हैं. ये कर्मचारी हैं-

1. स्टेशन मास्टर

2. टीटीई

3. टिकट बुकिंग स्टाफ

4. रेलवे गार्ड

5. इंजन ड्राइवर

6. रेलगाड़ी में सफर करने वाला स्टाफ

7. स्टेशन पर काम करने वाला स्टाफ

8. भारतीय रेलवे के सभी अफसर

कुलियों की भी बदली जाएगी ड्रेस

इन सभी कर्मचारियों के अलावा भारतीय रेलवे की पहचान बन चुकी कुलियों की लाल रंग की पोशाक भी बदली जाएगी. मोदी सरकार कुलियों की इस ड्रेस को अंग्रेजों की गुलामी की देन मानती है. कुलियों को एक बेहतरीन और आजाद भारत की पहचान वाली ड्रेस देने पर भी रितु बेरी विचार कर रही हैं. कुल मिलाकर भारतीय रेलवे को अलग कलेवर देने के लिए प्रभु ने कमर कस ली है. ये पूरी कवायद इसी साल पूरी कर लिए जाने की कोशिश है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...