देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर के. गोपालकृष्णन ने रविवार को कहा कि भारतीय इकॉनमी तेजी से ग्रोथ हो रही है, लेकिन हम उसके मुताबिक नौकरियों का सृजन करने में सफल नहीं हो सके हैं. आईआईटी खड़गपुर में छात्रों को संबोधित करते हुए गोपालकृष्णन ने कहा कि खासतौर पर 2008 में आए आर्थिक संकट के बाद से दुनिया में आर्थिक विषमता तेजी से बढ़ी है.

गोपालकृष्णन ने कहा, 'हालांकि भारत दुनिया के हालातों से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है और इकॉनमी ने मजबूत ग्रोथ की है. लेकिन इस स्थिति को हम ज्यादा नौकरियों में तब्दील नहीं कर सके हैं.' इस स्थिति को 'कठिन' बताते हुए गोपालकृष्णन ने कहा कि हमें इसके समाधान की ओर बढ़ना होगा. इन्फोसिस के को-फाउंडर ने युवा इंजिनियरों को इस सेक्टर के साइड-इफेक्ट्स से भी बचने की सलाह दी.

ड्राइवरलेस वाहनों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि इनका इस्तेमाल पूरे सुरक्षा मानकों के किया गया तो यह बड़े नुकसान की वजह बन सकते हैं. गोपालकृष्णन ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि वैज्ञानिक और इंजिनियर किसी भी तकनीक के नकारात्मक पहलुओं का भी अध्ययन करें. किसी भी तकनीक को बड़े पैमाने पर लागू करने से पहले ऐसा किया जाना चाहिए.'

इन्फोसिस के फाउंडर ने कहा कि हम चौथी औद्योगिक क्रांति के मुहाने पर हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले 30 से 35 सालों में उभरती हुई तकनीकें दुनिया में एक बार फिर से बड़ा बदलाव लाएंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...