अर्थव्यवस्था से काले धन को बाहर करने के लिए सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. सरकार के इस फैसले पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही.8 नवंबर के बाद से ही नोटों से जुड़ी कोई न कोई खबर आ ही रही है. नोटबंदी के बाद आम आदमी को बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ी, कुछ लोगों ने तो नोट बदलने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा दी. पर धीरे धीरे स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. 500 और 2000 के नए नोटों के बाद अब आरबीआई जल्द ही 100 रुपए के नए नोट लाने वाला है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्दी ही 100 रुपए के नए नोट चलन में लाएगा. यह महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 की डिजाइन के जैसे ही होंगे. आरबीआई ने एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया, ‘रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 में 100 रुपए के नये नोट जारी करेगा. इसमें इंसेट लेटर ‘आर’ दोनों नंबर पैनलों में होगी. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.’
नए नोट की खूबियां
- नोट के पिछले हिस्से में छपाई वर्ष 2017 प्रकाशित होगा.
- नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा.
- नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे.
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इससे पहले 50 रुपए के भी ऐसे नोट जारी करने का ऐलान कर चुका है.