टाटा संस के अध्यक्ष पद से साइरस मिस्त्री की विदाई के बाद समूह में मचे घमासान का असर कंपनी की रेटिंग पर भी पड़ने लगा है. वैश्विक रेटिंग फर्म बिकवर्क रेटिंग्स ने टाटा स्टील की रेटिंग में संशोधन कर पॉजिटिव से नेगेटिव कर दिया है. यह रेटिंग इसके 6,500 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय ऋण पत्र (एनसीडी) के लिए है. हालांकि रेटिंग के हिसाब से फिलहाल कंपनी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित है.
टाटा स्टील द्वारा बाजार नियामक के समक्ष दी गई जानकारी में बताया है कि ब्रिकवर्क ने इसके 4,000 करोड़ रुपये के एनसीडी की रेटिंग को बीडब्लूआर एए प्लस से संशोधित कर बीडब्लूआर एए माइनस कर दिया है. इसका आउटलुक अभी भी स्टेबल है, जिसका मतलब कंपनी में किए गए निवेश की हाई डिग्री ऑफ सेफ्टी है.
बिकवर्क ने कंपनी के 2,500 करोड़ रुपये के डेट इश्यू के लिए भी रेटिंग नेगेटिव आउटलुक के साथ बीडब्लूआर एए से बीडब्लूआर एए माइनस कर दिया है. इसका आउटलुक भी स्टेबल है, जिसका मतलब कंपनी में किए गए निवेश की हाई डिग्री आफ सेफ्टी है. फर्म का कहना है कि इस समय समूह के शीर्ष प्रबंधन स्तर पर स्पष्टता का अभाव है. इसका असर टाटा स्टील के रणनीतिक फैसलों पर पड़ सकता है.
उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते की शुरूआत में साइरस मिस्त्री को टाटा संस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. इसी के साथ टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को 4 महीने के लिए समूह का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. टाटा समूह के नए अध्यक्ष की तलाश एक सेलेक्शन पैनल करेगा और नए अध्यक्ष के आने तक रतन टाटा को अस्थाई रुप से इस पद पर नियुक्त किया गया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन