टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मानना है कि जीएसटी लागू करने का इन्फ्लेशन पर असर होगा और इससे चाय की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. मिस्त्री टाटा ग्लोबल बेवरेजेज की 53वीं वार्षिक जनरल मीटिंग को संबोधित करने कोलकाता पहुंचे थे. उन्होंने कहा, ‘जीएसटी से चाय और कॉफी इंडस्ट्री में महंगाई बढ़ेगी क्योंकि फिलहाल इस पर टैक्स कम है. इंडस्ट्री बॉडी अनुकूल रेट की मांग कर रही है क्योंकि चाय की खपत हर तबके के लोगों में है.’

हालांकि, उनका यह भी कहना था कि जीएसटी को व्यापक नजरिये से देखने की जरूरत है और लॉन्ग टर्म में यह इंडस्ट्री और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद होगा. जीएसटी से चाय की कीमतों में बढ़ोतरी के आसार हैं. टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के चेयरमैन ने कहा कि यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन की विदाई के कारण चाय की ट्रेडिंग और खरीदारी में कुछ जोखिम पैदा होने की आशंका है और इस वजह से भी इसकी कीमत बढ़ सकती है. टाटा ग्लोबल बेवरेजेज ने ग्लोबल स्तर पर तीन ट्रेंड्स की पहचान की है, जिससे कंपनी के लिए ग्रोथ के मौके बन रहे हैं.

मिस्त्री ने बताया, ‘पहला ट्रेंड यह है कि लोगों का हेल्थ, लाइफस्टाइल आदि पर फोकस बढ़ रहा है. दूसरी बात यह है कि सहूलियत और आराम को प्रमुखता दी जा रही है. कंज्यूमर्स अब प्रॉडक्ट ऑफर में सहूलियत देख रहे हैं. तीसरा ट्रेंड यह है कि कंज्यूमर्स बेवरेज में नया एक्सपीरियंस ढूंढ रहे हैं और अपने हिसाब से ऑफर चाहते हैं.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...