महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने वाहनों के लिए सीएनजी तथा पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली प्राकृतिक गैस पीएनजी के दाम बढ़ा दिए है. महाराष्ट्र सरकार ने इन पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर एक प्रतिशत बढ़ाकर 13.5% कर दी है.
महानगर गैस सार्वजनिक परिवहन और बेस्ट की बसों के साथ चार लाख वाहनों को सीएनजी की आपूर्ति करती है. साथ ही यह मुंबई में आठ लाख घरों को पीएनजी की आपूर्ति करती है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 17 सितंबर से वैट की दर 12.5 से बढ़ाकर 13.5 प्रतिशत कर दी है. इसी के मद्देनजर मुंबई में सीएनजी और घरेलू पीएनजी की दरें बढ़ गई हैं. सीएनजी का दाम बढ़कर 41.57 रुपये प्रति किलो हो गए है जबकि पीएनजी 24.93 रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) हो गई है.