यदि आपको लगता है कि आपकी कंपनी आपको नौकरी से निकाल सकती है तो ऐसा मत मानिये कि किसी प्रकार का जौब लास इंश्योरेंस आपको नई नौकरी पाने के दरमियान कुछ महीनों तक सहारा देता रहेगा.

इस बात के आसार भी हो सकते हैं कि आप इसकी पात्रता भी ना रखते हों. टेक्नोलाजी सेक्टर में छंटनी का दौर चल रहा है. ऐसे में कर्मचारी ऐसे किसी विकल्प की तलाश में हैं जिससे उन्हें जौब खोने का भी बीमा मिल सके.

बीमा पालिसी लेने से पहले कुछ बातें जरूर जान लें.

– स्टैंड अलोन जौब लास कवर उपलब्ध नहीं हैं. किसी भी प्रकार की बीमा कंपनी ऐसी पालिसी नहीं चलाती है. अन्य पालिसियां जो एक्सीडेंट और गंभीर बीमारी को कवर करती हैं, उसमें यह उपलब्ध है.

– यह केवल उन तीन सबसे बड़ी ईएमआई के लिए हैं जो कि अपनी आय का पचास प्रतिशत किश्त में चुकाते हैं.

– एक से तीन महीने का समय वेटिंग पीरीयड में आता है, इसका क्लेम केवल उसी समयावधि के लिए किया जा सकता है.

– छंटनी के मामले में पालिसी तभी लागू होती है जब नियोक्ता विलय या अधिग्रहण के चलते आपकी छंटनी कर दे. इसके लिए आपको छंटनी का लिखित प्रमाण चाहिये. बिना प्रमाण के लिए यह क्लेम मान्य नहीं होगा.

– कई पालिसियां ऐसी होती हैं जो कि इस तरह के क्लेम को मान्य नहीं करती. इसके अलावा विभिन्नी बीमा में छंटनी को एक सूची के जरिये देखा जाता है.

– यदि नौकरी के रिस्क को लेकर कोई क्लेम पेश किया जाता है तो इसमें बहुत सारी शर्तें देखना होंगी.

– नौकरी के लास कवर का सीमित क्षेत्र देखते हुए इसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...