केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल स्टाक एक्सचेंज एनएसई के साथ मिलकर विद्यार्थियों को कम उम्र में ही वित्तीय बाजार की दृष्टि से समझदार बनाने की तैयारी की है. बोर्ड के करीब 75 स्कूलों ने नौवीं-दसवीं के छात्रों के लिए इसी सत्र से वित्तीय बाजार प्रबंधन (एफएमएम) पाठ्यक्रम शुरू किया है जो उन्हें धन प्रबंधन के गुर सिखाएगा.
सीबीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बच्चों को वित्तीय योजना और धन प्रबंधन के प्रति जागरूक बनाने के लिए ये कोर्स शुरू करवा रहे हैं. एनएसई ने एक बयान में बताया, ‘कई नामी-गिरामी स्कूल सोसायटियों और समूहों ने निर्णय किया है कि वह इस साल से इस पाठ्यक्रम को शुरू करेंगे.’
एनएसई की एक विज्ञप्ति के अनुसार, इन 75 नए स्कूल जिनमें दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, कोलकाता, ओडिशा, केरल और अंडमान एवं निकोबार के स्कूल शामिल हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन इसे इस साल आगरा, दिल्ली, जयपुर और देहरादून के 25 स्कूलों में शुरू कर रहा है. इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से संबंद्ध स्कूल और पंजाब के भारती फाउंडेशन के स्कूल भी इस पाठ्यक्रम को शुरू कर रहे हैं.