दिल्ली मुंबई जैसे मेट्रो शहर हों या छोटे शहर. शहरों में बड़े पैमाने पर लोग किराए पर रहते हैं. अगर आपने भी रेंट पर घर ले रखा है तो आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखना होगा. इससे न सिर्फ आपको टैक्स बचाने में मदद मिलेगी बल्कि गैस कनेक्शन लेने से लेकर पासपोर्ट बनवाने जैसे कामों में भी आपको आसानी होगी.
रेंट एग्रीमेंट
अगर आप रेंट पर घर लेकर रह रहे हैं तो आपको रेंट एग्रीमेंट जरूर करवाना चाहिए. यह डाक्यूमेंट प्रमाणित करता है कि आप किसी खास एड्रेस पर किराए पर रह रहे हैं और कितना किराया दे रहे हैं. यह आपके लिए रेजीडेंस प्रूफ के तौर पर भी काम करता है.
टैक्स छूट हासिल करने में आएगा काम
अगर आप किराए पर रहते हैं तो आप किराए पर खर्च होने वाली रकम पर टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं. पिछले कुछ समय से इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने हाउस रेंट पर टैक्स छूट क्लेम करने वालों की स्क्रूटनी सख्त कर दी है. ऐसे में इनकम टैक्स विभाग का असेसिंग ऑफीसर आपसे रेंट एग्रीमेंट मांग सकता है. अगर आपके पास रेंट एग्रीमेंट नहीं है तो आप को दिक्कत हो सकती है.
चेक या ऑनलाइन करें रेंट का पेमेंट
इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग आपसे रेंट पेमेंट का भी सबूत मांग सकता है. आपको रेंट का पेमेंट कैश में करने के बजाए चेक से या ऑनलाइन पेमेंट करना चाहिए. इससे आपके लिए इनकम टैक्स विभाग को पेमेंट का प्रूफ देने में आसानी होगी. अगर आप प्रूफ नहीं दे पाए तो विभाग आपके क्लेम को खारिज कर सकता है और आपको टैक्स चुकाना होगा.