भागदौड़ भरी जिंदगी और व्यस्त जीवनशैली के इस दौर में औनलाइन खरीदारी सुविधा के तौर पर मजबूत विकल्प बन कर उभरी है. इसी कड़ी में औनलाइन इंश्योरैंस की खरीदारी का चलन बढ़ा है. क्या है यह औनलाइन इंश्योरैंस खरीदारी और इस में कौनकौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, जानिए इस लेख में.

हम हर दिन हाईटैक होते जा रहे हैं. घर और औफिस की व्यस्तता के बीच टैक्नोसेवी होना शौक भी है और हमारी मजबूरी भी. हम में से ज्यादातर लोगों के पास इतना वक्त नहीं होता कि हर काम भागदौड़ कर करें. ऐसे में इंटरनैट बैंकिंग और औनलाइन पेमैंट की सुविधा काफी कारगर साबित हो रही है. खासतौर पर अगर आप एक महिला हैं तो इंटरनैट के जरिए अपने बिल का भुगतान करना या फिर शौपिंग करना काफी सुविधाजनक साबित होता है.

औनलाइन शौपिंग का आलम यह है कि अब लोग इंश्योरैंस पौलिसी की शौपिंग भी औनलाइन कर रहे हैं. एक तरह से यह सही भी है क्योंकि औनलाइन इंश्योरैंस पौलिसी खरीदने के कई फायदे होते हैं.

पहले लोग अलगअलग कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही लाइफ इंश्योरैंस पौलिसी की तुलना करने के लिए इंटरनैट का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब इंटरनैट के जरिए पौलिसी भी खरीद भी रहे हैं. पौलिसी औनलाइन खरीदने का ट्रैंड पिछले कुछ सालों में ही बढ़ा है. आजकल इंश्योरैंस कंपनियां कई तरह के प्रोडक्ट औनलाइन उपलब्ध करा रही हैं. ये प्रोडक्ट न सिर्फ सस्ते हैं बल्कि समझने में आसान हैं और इन्हें खरीदना भी काफी आसान है.

समय की बचत : जब आप औनलाइन इंश्योरैंस पौलिसी खरीदते हैं तो इस से काफी समय बचता है. सर्टिफाइड फाइनैंशियल प्लानर अरूप गुप्ता के मुताबिक औनलाइन पौलिसी खरीदते समय कई सारी औपचारिकताएं पूरी नहीं करनी पड़ती हैं जिस से आप कम समय में इंश्योरैंस पौलिसी खरीद सकते हैं. अगर पौलिसी खरीदने की इस प्रक्रिया में कोई दिक्कत आती है तो वैबसाइट पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर के आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

सरल और सहज प्रोडक्ट : इंश्योरैंस कंपनियां औनलाइन इंश्योरैंस के जो प्रोडक्ट उपलब्ध करा रही हैं वे काफी सरल और समझने में आसान हैं. अरूप गुप्ता के मुताबिक, इंटरनैट पर इन प्रोडक्ट के बारे में आसान तरीके से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. ग्राहकों को इन प्रोडक्ट के बारे में समझने में  कोई दुविधा न हो, इस के लिए ओडियोवीडियो और सवालजवाब के भी विकल्प मौजूद रहते हैं. कहने का मतलब यह है कि एजेंट द्वारा दिए जाने वाले प्रोडक्ट की तुलना में औनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे इंश्योरैंस प्रोडक्ट लेना ज्यादा आसान होता है.

खरीदने में आसानी : औनलाइन इंश्योरैंस प्रोडक्ट खरीदने का सब से बड़ा फायदा यह है कि आप को इन्हें खरीदने में ज्यादा कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ती. भौतिक रूप से पौलिसी खरीदने की तुलना में इस में ज्यादा औपचारिकताएं पूरी करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

पेमैंट के विकल्प : औनलाइन पौलिसी खरीदते वक्त आप पेमैंट के लिए कई विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन में नैट बैंकिंग, क्रैडिट कार्ड और डैबिट कार्ड जैसे विकल्प शामिल हैं. यहां तक कि पौलिसी रिन्यु, प्रीमियम का भुगतान आदि करने के लिए भी पेमैंट के इन विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ध्यान रखने योग्य बातें

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इंश्योरैंस पौलिसी औनलाइन खरीदने पर भरोसा नहीं है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. दरअसल, जब आप पौलिसी औनलाइन खरीद रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है :

  1. इंश्योरैंस पौलिस आप को कंपनी द्वारा अधिकृत वैबसाइट से ही खरीदनी चाहिए.
  2. पौलिसी खरीदने से पहले उस के नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ें. हो सकता है कि जो पौलिसी आप खरीदने जा रहे हैं उस में आप को पर्याप्त कवर न मिल रहा हो या फिर जो पौलिसी आप ने खरीदने का फैसला लिया है उस का प्रीमियम काफी ज्यादा हो. इन दोनों ही स्थितियों में पौलिसी खरीदने से आप की जरूरत पूरी नहीं होगी.
  3. अगर आप को औनलाइन पौलिसी खरीदते वक्त इस के लिए औपचारिकताएं पूरी करने में दिक्कत आ रही हो तो गलत जानकारी भरने के बजाय इस बारे में पूछ लेना बेहतर है. सभी इंश्योरैंस कंपनियों की वैबसाइट पर उन के कौल सैंटर का नंबर मौजूद होता है. आप उस नंबर पर कौल कर के अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं. यहां तक कि जब तक आप पौलिसी लेने की प्रक्रिया को पूरा नहीं करते, कस्टमर केयर वाले आप की मदद करते रहते हैं.
  4. औनलाइन इंश्योरैंस खरीदते वक्त केवल औपचारिकताएं पूरी करना ही जरूरी नहीं है बल्कि इस के लिए सुरक्षित तरीके से भुगतान किया जाना भी जरूरी है. जिस वैबसाइट से आप औनलाइन प्रोडक्ट खरीदें उस में यह जरूर देखें कि वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी औनलाइन सिक्योरिटी उपलब्ध कराई जा रही है या नहीं.
  5. लाइफ इंश्योरैंस में दिए जा रहे स्पैशल औफर से बचने में ही भलाई है. अगर आप के पास ईमेल से या फिर एसएमएस के जरिए इंश्योरैंस का कोई स्पैशल औफर मिल रहा हो तो इस बारे में कंपनी को कौल कर के विस्तृत जानकारी लें. गलती से भी ऐसे औफर्स के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए वरना आप किसी बड़े घोटाले का शिकार हो सकते हैं.
  6. आप केवल औनलाइन इंश्योरैंस पौलिसी की खरीदारी ही नहीं बल्कि चाहें तो इस के प्रीमियम का भुगतान भी औनलाइन कर सकते हैं. इस के लिए आप को डैबिट कार्ड, क्रैडिट कार्ड और इंटरनैट बैंकिंग से भुगतान करने का विकल्प मिलेगा.
  7. इंश्योरैंस उपलबध कराने वाले औनलाइन पोर्टल सुविधाएं देने के साथसाथ किसी उत्पाद की खरीदारी से पहले इस की जांचपरख का मौका भी देते हैं लेकिन ऐसे फैसलों में खास ध्यान रखें कि जो जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है वह कितनी भरोसेमंद है और पोर्टल की साख कैसी है.         
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...