आप ने सुना होगा कि लोगों ने अपने घर, कार और बाइक का इंश्यारेंस करवाया है. पर क्या आपने ऐसी सम्पत्ति का इंश्यारेंस करवाते हुए सुना है जो कि हमारे शरीर का ही कोई हिस्सा हो. मान लीजिए आप एक सिंगर हैं और आप ने अपनी आवाज ही खो दी तो ऐसे में आप क्या करेंगे?
कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो कि अपने शरीर के कुछ अमूल्य हिस्से का इंश्योरेंस करवा चुके हैं. तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी प्रिय वस्तु का भी बीमा करवाया है. आपको यहां पर बताएंगे आप किस-किस अमूल्य वस्तु का इंश्योरेंस करवा सकते हैं :
शरीर के हिस्से का बीमा
कई बड़ी हस्तियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों का इंश्यारेंस करवा रखा है. जिसमें बेट्टी डेविस की कमर और जूलिया रॉबर्ट्स की मुस्कान भी इसमें शामिल है. यहां तक कि कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने शरीर के किसी हिस्से का बीमा करा रखा है. उदाहरण के तौर पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने अपने हांथों का बीमा करवा के रखा है.
आवाज का बीमा
ऐसे कई लोग हैं जो संगीत को माता सरस्वती की देन समझते हैं. लता मंगेशकर उनमें से एक हैं. जैसे कि आप सब जानते हैं कि वह भारत की बहुत बड़ी गायिका हैं. इन्होंने अपनी आवाज का इंश्योरेंस करवाया है. तो वहीं साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपनी आवाज का बीमा कराया हुआ है.
पालतू जानवरों का बीमा
ऐसे कई लोग हैं जो घर के पालतू जानवरों को इंसानो जैसे प्यार और सम्मान देते हैं. पेट्स के खोने, बीमार होने जो दवाइयों के खर्चे होते हैं उन सबके लिए बीमा होता है. तो वहीं अगर आपका डॉग किसी को काट लिया है तो भी उसके दवाई के लिए आपको इंश्योरेंस पॉलिसी मिलती है. तो अगर आपके पास कोई पालतू जानवर है तो आप उसका इंश्योरेंस अवश्य करवाएं.
शादी का बीमा
शादियों के दौरान होने वाले खर्चे, कोई अनिश्चित घटना, चोरी, एक्सीडेंट या कोई प्राकृतिक आपदा आने पर आपको इस गम से उबारने के लिए भी इंश्योरेंस पॉलिसी ली जा सकती है. भारत में शादी करना सबसे मंहगा कार्य होता है लेकिन किसी कारण से शादी कैंसिल हो जाए तो वर और वधु दोनों पक्षों में एक आर्थिक परेशानी आ जाती है जिसे कवर करने के लिए लोग आजकल इंश्यारेंस करवाते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति इंश्योरेंस
सोनी चैनल पर आने वाले प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति से हर कोई वाकिफ है. पर आप में से एक दो लोग ही यह जानते होंगे कि इस लाइव शो का भी इंश्योरेंस है. इसकी जो प्राइज मनी होती है वह इंश्योरेंस के ही अंतर्गत आती है. जब कोई प्रतिभागी इस शो को जीतता है तब बीमा एजेंसियों द्वारा शो के प्रोड्यूसर को पैसे देने होते हैं. इसलिए जब कभी भी आपको यह लगे कि आपके लिए कोई एक चीज बहुत महत्वपूर्ण और कीमती है तो आपको इस चीज का बीमा अवश्य करा लेना चाहिए.