केंद्र सरकार यूनिक आइडेंटिटी रेग्युलेशंस (यूआईडी) अधिसूचित करने की तैयारी में है. इस रेग्युलेशन के लागू होने के बाद सभी सरकारी स्कीमों के लिए आधार का इस्तेमाल अनिवार्य हो जाएगा. लेकिन, इस कानून की सबसे अच्छी बात यह है कि विभिन्न स्कीमों को ऑपरेट करने वाली एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी लोगों के पास आधार नंबर हो. यानी अब उन सभी सब्सिडी और स्कीमों का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो जाएगा, जिसकी फंडिंग केंद्र सरकार करती है.
शुरू में विभिन्न सिविल सोसायटी ग्रुप ने यह आशंका जताई थी कि वैसे असल लाभार्थी सरकारी स्कीमों से वंचित रह सकते हैं, जिनके पास यूआईडी नहीं है. इस आशंका को दूर करने के लिए नए नियम में एक क्लॉज जोड़ा गया है. अब एजेंसियों जैसे ऑइल कंपनी या बैंकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे सुनिश्चित करें कि लोगों के पास आधार नंबर हों. लोगों के पास आधार नंबर हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इन एजेंसियों को रजिस्ट्रार से समझौता करने के लिए कहा गया है. ये एजेंसियां खुद से भी आधार के लिए पंजीकरण कर सकती हैं. नया कानून और इसके रेग्युलेशंस से सरकार को अन्य सभी सरकारी स्कीमों जैसे मनरेगा, पेंशन, कूकिंग गैस, पीडीएस, ईपीएफ और जन धन खाते को यूआईडी के दायरे में लाने में मदद मिलेगी.
यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने बताया, ‘मंत्रालयों को उन स्कीमों को अधिसूचित करना होगा, जिनके लिए आधार जरूरी है. अगर किसी के पास आधार नहीं होता है, तो उनको इसके लिए पंजीकरण कराने को कहा जाएगा. अगर पंजीकरण सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं है तो एजेंसी को यह सुनिश्चित करना होगा कि लोगों को अधर में न छोड़ा जाए.’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन