सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन आयल कौरपोरेशन (आईओसी) ने एक इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग स्टेशन को लौन्च किया है. यह देश का पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन है. आइओसी ने इसे नागपुर के अपने एक पेट्रोल पम्प पर लगाया है. आइओसी ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को ऐप बेस्ड कैब सर्विस कंपनी ओला के सहयोग से लगाया है.

गौरतलब है कि नागपुर को भारत में इलेक्ट्रिक पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन माडल के रुप में पेश करने वाले पहले शहर के रूप में भी जाना जाता है अब इस चार्जिंग स्टेशन के लौंच होने के साथ ही इस शहर के साथ एक और बड़ी उपलब्धि भी जुड़ गई है.

इस अवसर पर इंडियन आयल के एक अधिकारी ने मुरली श्रीनिवासन ने कहा कि भारत के प्रमुख तेल रिफाइनर के रूप में, इंडियनआयल अपने मुख्य व्यवसाय के हिस्से के रूप में पारिस्थितिक स्थिरता को बढ़ावा देता है. इस प्रकार, ओला के साथ यह साझेदारी सही है क्योंकि आने वाले वर्षों में भारत इस क्षेत्र में काफी तरक्की करने वाला है. उन्होंने कहा कि हम ओला को नागपुर में एक नए स्तर से इलेक्ट्रिक वाहन ईको-प्रणाली बनाने और उनके प्रयासों में उनके साथ मिलकर खुश हैं. ईवीओं में वर्तमान में वाहनों के प्रदूषण और हवा की गुणवत्ता के बारे में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने की क्षमता है और एक बड़े पैमाने पर गतिशील मंच के रूप में, ओला परिवर्तन के बारे में सोच सकता है.

बता दें कि भारतीय सरकार ने ईवी चार्जिंग स्टेशनों के बुनियादी ढांचे या पदचिह्न बढ़ाने के प्रयास में पिछले हफ्ते नीति आयोग ने दिल्ली में 135 इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन लगाने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव का ड्राफ्ट आईटी सलूशन कंपनी AC2SG ने नीति आयोग के सहयोग से तैयार किया है. इसे नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने जारी किया है. इस प्रस्ताव के जरिए गुड़गांव-आइजीआइ-नोएडा कारिडोर पर ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की जा सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...