सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 2 रुपये बढ़ा दिया गया. जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर कीमतों में यह तीसरी बार बढ़त की गई है. वहीं विमान ईंधन यानी एटीएफ कीमतों में 3.8 फीसदी कमी की गई है.

दिल्ली में अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसाई गैस सिलेंडर का दाम 425.06 रुपये होगा, जो अभी तक 423.09 रुपये है. जुलाई से यह सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में तीसरी बढ़ोतरी है. उस समय सरकार ने हर महीने सब्सिडी में कुछ कमी करने का फैसला किया था.

इससे पहले 16 अगस्त को एलपीजी का दाम 1.93 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाया गया था. इससे पहले जुलाई में इसकी कीमतों में 1.98 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. सरकार ने हाल में डीजल की तरह एलपीजी व मिट्टी के तेल पर सब्सिडी में कमी लाने का फैसला किया है.

पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने नवंबर, 2014 को डीजल कीमतों को नियंत्रण मुक्त किया था और सब्सिडी में कमी के लिए इसकी कीमतों में हर महीने 50 पैसे लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया था.

एलपीजी कीमतों में हर महीने करीब 2 रुपये वृद्धि का मकसद भी सब्सिडी को कम करना है. केरोसिन के मामले में सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को इसकी कीमतों में हर महीने 25 पैसे लीटर की वृद्धि करने की अनुमति दी है. यह वृद्धि 10 महीने तक की जानी है. केरोसिन कीमतों में तीसरी वृद्धि की गई.

मुंबई में अब एक लीटर केरोसिन का दाम 15.93 रुपये लीटर होगा. दिल्ली को केरोसिनमुक्त राज्य घोषित किया जा चुका है और यहां सब्सिडी वाली पीडीएस केरोसिन की बिक्री नहीं की जाती. इसी के साथ पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 20.5 रुपये घटा दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...