बेरोजगारी एक विश्वव्याप्त समस्या है और हमारे देश में इस समस्या से बहुत से लोग पीड़ित हैं. साल दर साल शिक्षित युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, पर उस हिसाब से नौकरियों की संख्या में कुछ खास बढ़ौतरी दिखाई नहीं दे रही है. इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कई युवा बेरोजगार घूमते रहते हैं.
पर इस बजट में बेरोजगारों के लिए नई सौगातें तैयार की जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक सरकार रोजगार के मौके पैदा करने के एक बड़े पैकेज पर विचार कर रही है ताकि हर साल वर्कफोर्स में शामिल होने की कतार में लगने वाले लाखों युवाओं के लिए मौके बनाए जा सकें. पहली फरवरी को पेश होने वाले आम बजट की प्रमुख घोषणाओं में इसे शामिल किया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत ज्यादा श्रम शक्ति वाले सेक्टरों में रोजगार के मौके बनाने के लिए इंसेंटिव्स दिए जा सकते हैं.
सरकार लेदर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और जेम्स ऐंड जूलरी जैसे सेक्टर में रोजगार के मौके बनाने के लिए उसी तर्ज पर इंसेंटिव्स देने पर विचार कर रही है, जिस तरह पिछले साल टेक्सटाइल्स सेक्टर के लिए शुरू किए गए थे. भारत में हर साल जॉब मार्केट में करीब 1.2 करोड़ लोग आते हैं और आबादी में 65% से ज्यादा लोगों की उम्र 35 साल से कम है. इस स्थिति के दम पर भारत दुनिया में मानव संसाधन का बड़ा केंद्र बन सकता है.