कच्चे तेल की कीमतों में निकट भविष्य में बढ़ोतरी का गोल्डमैन सैक्स का अनुमान एकदम सही साबित हुआ है. मंगलवार को अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. सप्लाइ में दिक्कतों के चलते कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त का यह दौर देखा गया है.

अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम 48.23 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर हैं. छह महीने में कच्चे तेल की यह सबसे अधिक कीमत है. नाइजीरिया, वेनेजुएला एवं अन्य देशों की ओर से दो सप्ताह से सप्लाइ को कम करने, अमेरिकी उत्पादन में कमी और कनाडा के अलबर्टा के जंगलों में आग लगने के चलते कीमतों में यह इजाफा देखने को मिला है. 

मंगलवार की सुबह कच्चे तेल के दाम 48.22 डॉलर प्रति बैरल थे, इससे पहले नवंबर में कच्चे तेल की कीमत 48.28 डॉलर थी. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स के दामों में 28 सेंट की बढ़ोतरी हुई है. इसकी कीमत 49.25 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है. ऑइल मार्केट पर नजर रखने वाली संस्था एएनजेड ने कहा, 'सप्लाइ में बाधाएं उत्पन्न होने के चलते तेल की कीमतों में यह अल्पकालिक वृद्धि देखी जा रही है.' 

सप्लाइ में रुकावट ने गोल्डमैन सैक्स को भी अपना पूर्वानुमान बदलने को मजबूर करने का काम किया है. अमेरिकी बैंक ने पहले कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट जारी रहने और कीमतों के 20 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की आशंका जताई थी. अब बैंक का अनुमान है कि यूएस क्रूड 2016 के दूसरे हाफ में 50 डॉलर प्रति बैरल तक रहेगा. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...