भारतीय रेलवे ने यात्रियों की खान - पान संबंधी सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए एक नया कदम उठाया है जिसके जरिए सफर कर रहे यात्रियों को क्षेत्रीय या स्थानीय व्यंजनों का विकल्प मुहैया कराया जा सकेगा. रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि इसके लिए आईआरसीटीसी ने डिलिवरी सेवा देने वाले ‘त्रापिगो’ और ‘ श्री महालक्ष्मी स्वयं सहायता बचत घाट (रत्नागिरी)’ के साथ साझेदारी की है.

त्रापिगो आईआईटी - आईआईएम और निफ्ट स्नातकों का एक स्टार्टअप है जो आखिरी मंजिल तक खाद्य सामग्री पहुंचाने वाला एक “ बिजनेस टू बिजनेस ” लौजिस्टिक सेवा प्रदाता है.

business

बयान में बताया गया , “ शहर के बढ़िया रेस्टोरेंट से गर्म और ताजे खाने की भरोसेमंद डिलिवरी के लिए त्रापिगो डिलिवरी करने वाले लड़कों के अपने दस्ते के साथ इसके क्रियान्वयन की गारंटी लेता है. आईआरसीटीसी की ई - केटरिंग वेबसाइट www.Ecatering.Irctc.Co.In या ‘ फूड औन ट्रैक ’ ऐप के जरिए दिए गए आर्डर की डिलिवरी त्रापिगो द्वारा 15 रुपये के नाममात्र शुल्क पर कराई जाएगी. ”

इसमें बताया गया, “ इस नई साझेदारी ने प्रायोगिक आधार पर नागपुर से काम करना शुरू कर दिया है और बाद में इसे नई दिल्ली, इटारसी, झांसी और भोपाल जैसे उत्तर - मध्य पट्टी के शहरों तक विस्तार दिया जाएगा. ”

स्वंय सहायता समूह श्री महालक्ष्मी स्वयं सहायता बचत घाट ने यात्रियों को प्राकृतिक तौर पर पके जैविक आमों को यात्रियों को बेचने में दिलचस्पी दिखाई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...