कार बनाने वाली साउथ कोरियन कंपनी KIA मोटर्स ने अपनी कौन्सेप्ट SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) SP कौन्सेप्ट को भारत में Auto Expo 2018 में पेश कर दिया है.

इस एसयूवी को भारत के लिए ही बनाया गया है. इसे भारतीय मार्केट को देखते हुए ही डेवलप और डिजाइन किया गया है. यह कीया मोटर्स की पहली गाड़ी होगी जिसे जून 2019 के बाद भारत में सेल किया जाएगा.

कंपनी के सीईओ का कहना है कि यह कंपनी की पहली कार होगी जो भारत में सेल की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस कार को कंपनी के भारत के ही प्लांट में बनाया जाएगा.

कंपनी ने करीब 64 अरब रुपए इनवेस्ट करके आंध्र प्रदेश में अपना प्लांट लगाया है. इस प्लांट की क्षमता 3 लाख यूनिट सालाना की है.

business

साथ ही कहा कि 2019 से लेकर 2021 तक कंपनी भारत के लिए कई और नई कारें भारत में लौन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इसमें हैचबैक से लेकर SUV तक सब होंगी. इसके अलावा कंपनी केवल भारत के लिए ही कौम्पेक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल भी पेश करेगी. हालांकि इसके बारे में उन्होंने कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी. Kia मोटर्स भारत में Auto Expo 2018 में पूरी दुनिया में बिकने वाली अपनी 16 कारों को लेकर आई है. कीया SP कौनसेप्ट इंडियन हेरिटेज से प्रेरित है और इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

KIA SP कौन्सेप्ट SUV में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा. इसके अलावा इसमें 1.6 लीटर के पेट्रोल इंजन का भी औप्शन मिलेगा. वहीं गियर बौक्स की बात करें तो इसके मैनुअल और औटोमैटिक में 6 स्पीड वाला गियर बौक्स दिया गया है. इसके अलावा हुंडई i10 जैसी KIA पिसेन्टो को भी पेश किया जाएगा. यह शहर के लिए एक पावरफुल कार होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...