हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल व चंडीगढ़ अपने यहां पेट्रोल व डीजल की दरें एक समान करने पर सहमत हो गए हैं. इसके लिए सभी छह राज्य अपने-अपने प्रदेश में वैट की दरें कम करेंगे, ताकि पेट्रोल व डीजल के दाम कम हो सकेंगे.

चंडीगढ़ में हरियाणा की मेजबानी में हुई इन राज्यों के वित्त मंत्रियों तथा अधिकारियों की बैठक में आबकारी नीति, ट्रांसपोर्ट परमिट और गाड़ियों के पंजीकरण से जुड़े टैक्स में भी एकरूपता लाने पर भी सहमति बनी है. इन तमाम मुद्दों पर अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया गया है, जो अगले दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी. इसके आधार पर न केवल पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरें घटाई जाएंगी, बल्कि आबकारी नीति, ट्रांसपोर्ट परमिट और गाड़ियों के पंजीकरण के टैक्स भी एक समान होंगे.

बैठक में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ ने प्रतिनिधियों के रूप में आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को बैठक में भेजा. हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मई 2015 की तर्ज पर इन प्रदेशों में आम सहमति बनाकर वैट की दरें लगभग एक समान कर जनता को राहत दी जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...