रिलायंस जियो ने अपना पेमेंट बैंक शुरू कर दिया है. बुधवार से जियो पेमेंट बैंक बैंकिंग का काम शुरू कर देगा. इसकी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने ट्वीट कर दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 11 आवेदकों में से है, जिन्हें अगस्त 2015 में पेमेंट बैंक की स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी. रिजर्व बैंक की अधिसूचना के मुताबिक, जियो पेमेंट बैंक ने 3 अप्रैल 2018 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिया है.

एयरटेल-पेटीएम बैंक टक्कर

जियो पेमेंट बैंक शुरू होने से एयरटेल-पेटीएम के पेमेंट बैंक को टक्कर मिलेगी. टेलीकौम क्षेत्र की भारती एयरटेल ने नवंबर 2016 में सबसे पहले पेमेंट बैंक शुरू किया था. इसके बाद पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के पेटीएम पेमेंट बैंक की शुरुआत मई 2017 में हुई थी. इसके अलावा दूसरी कंपनियों के भी पेमेंट बैंक शुरू हुए हैं, लेकिन जियो के शुरू होने से सभी को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है.

दिलचस्प होगा मुकाबला

रिलायंस जियो पहले से ही टेलीकौम सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. फ्री वौयस कौल और डाटा के जरिए उसने अपना यूजर बेस काफी मजबूत किया है. जियो के पास करीब 12 करोड़ यूजर्स हैं. कंपनी ने अपनी प्राइम मेंबरशिप को भी एक साल के लिए बढ़ा दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि अब कंपनी के पेमेंट बैंक शुरू होने से बैंकिंग क्षेत्र में भी उसका दबदबा देखने को मिलेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पेमेंट बैकिंग में एयरटेल-पेटीएम से मुकाबला कैसा रहेगा.

मिलेंगे ये फायदें

  • पेमेंट बैंक में कोई भी सेविंग अकाउंट खुलवा सकता हैं.
  • इस अकाउंट में एक लाख रुपए तक जमा करने की सुविधा हैं.
  • पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड भी जारी कर सकते हैं.
  • पेमेंट बैंक के पास कस्टमर को सामान्य फाइनैंशियल प्रोडक्ट्स जैसे म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स देने का भी औप्शन होगा.

business

कारोबारियों को भी मिलेगा फायदा

  • छोटे कारोबारियों के लिए भी ये खासा फायदेमंद होगा.
  • इसके तहत 5-6 कर्मचारियों वाले बिजनेस के लिए पेमेंट बैंक में सैलरी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है.
  • पेमेंट बैंक से मोबाइल के जरिए बैंकिंग काफी आसान होगी.
  • इसकी अपनी सीमाएं हैं, जो इसे सामान्य बैंकिंग से अलग बनाती है.

ऐसे खोल सकते हैं अकाउंट

  • सबसे पहले जियो पेमेंट बैंक का ऐप इंस्टाल करें और अपने जियो नंबर के साथ साइनइन करें.
  • निश्चित जगह पर अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने आधार कार्ड को लिंक करें.
  • अगर डेबिट/एटीएम कार्ड की जरूरत हो तो एड्रेस अपडेट करें.
  • पेमेंट बैंक अकाउंट के लिए कस्टमर एग्जीक्यूटिव पहचान के फिजिकल वेरफिकेशन और अंगूठे के निशान यानी ईकेवाईसी के लिए आपके घर पर आएंगे.
  • आप जियो पेमेंट बैंक के औथराइज सेंटर पर जाकर भी वेरिफिकेशन करा सकते हैं.

VIDEO : कार्टून लिटिल टेडी बियर नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...