क्या आप लंबे समय से कार खरीदने या अपना नया घर लेने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन समय समय पर बड़े खर्चे आने के कारण आपको अपने इस ड्रीम प्लान को बार बार आगे खिसकाना पड़ रहा है. बार बार किसी समय जब आप अपनी पसंदीदा कार के डाउनपेमेंट के लिए राशि जुटा पाते हैं, तो पता चलता है कि कार की कीमत भी और बढ़ गई है या फिर मकान की किमत भी बढ़ गई है. तब आपको एक बार फिर से अपने सपनो को पूरा करने के लिए रूकना पड़ता है और एक बार फिर से पैसे जमा होने का इंतजार करना पड़ता है. अक्सर आपके साथ ऐसा होता होगा.
अगर आप आने वाले एक या दो साल में कुछ बड़ा खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है सही प्लानिंग. इसके लिए कुल राशि को जानें और उसे बराबर हिस्सों में बांट लें. ऐसा करने से आपको पैसे जमा करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा. मंहगी चीज जैसे की मकान, गाड़ी या स्कूटी के लिए पहले से प्लानिंग जरूरी है.
जानिए आप कैसे कर सकते हैं प्लानिंग.
अपने टार्गेट अमाउंट को जानें
किसी भी चीज को खरीदने से पहले उसकी कीमत जान लें. इसके बाद अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार फैसला करें क्या आप उसे खरीदने की स्थिति में हैं या नहीं. महंगी चीज खरीदने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपकी जरूरतें कितनी है. उदाहरण के तौर पर अगर आप 60,000 रूपये की स्कूटी खरीदना चाहते हैं तो यह राशि आपका टार्गेट अमाउंट है.
अपने टार्गेट अमाउंट को बराबर हिस्सों में बांट लें
एक बार अपनी टार्गेट राशि को जानने के बाद इसे बांट लें. मान लीजिए जैसे आपका टार्गेट अमाउंट 60,000 रूपये हैं तो इसे 12 महीनों में बांटने से हर महीने का 6000 रूपये बनेगा. ऐसा करने से आप पूरे साल अपने टार्गेटेड अमाउंट को ध्यान में रखकर बचत कर पाएंगे.
क्या करें अगर टार्गेटेड अमाउंट बहुत ज्यादा हो
मान लीजिए कि आपकी टार्गेटेड राशि 2.5 लाख रूपये हैं. ऐसे में आपको 21000 रूपये की हर महीने बचत करनी होगी. ऐसे में यह राशि बैंक में जमा करने से आपको ज्यादा ब्याज नहीं मिलेगा. निवेश और पूंजी बढ़ाने के लिए ऐसे निवेश विकल्प का चयन करें, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिल सके. इस स्थिति में सिर्फ बचत काम नहीं आएगी आपको निवेश की ओर भी बढ़ना होगा.
इस टार्गेट अमाउंट को जमा करने के लिए कैसे करें निवेश
जमा करने के लिए आप हर महीने अपनी सैलरी से बचत कर के बैंक में जमा कर सकते हैं या फिर कोशिश करें कि अपने पैसे को ऐसी जगह निवेश करें जहां से आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिल सकता है. इससे आप साल के अंत तक अपनी अनुमानित राशि से ज्यादा जमा कर पाएंगे.