अगर आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल प्राप्त करने के लिए भाग दौड़ करते हैं, बैंक या एटीम पर जाते हैं तो अब आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है और ना ही किसी भी तरह का कोई ऐप अपने फोन में डाउनलोड करने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब आप बड़ी ही आसानी से और बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने अकाउंट से संबंधित सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं, वो भी फोन में किसी भी तरह का ऐप डाउनलोड किये बिना. आप सोच रहे होंगे कि कैसे? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करने के लिए आपको बस कुछ आसान से कोड्स डायल करने होंगे. ये USSD कोड्स हैं. जो हर बैंक के लिये अलग-अलग हैं.
आपका अकाउंट चाहे जिस भी बैंक में हो उसका ऐप डाउनलोड किये बिना इन USSD कोड्स को डायल कर आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स की जानकारी ले सकते हैं. ये USSD कोड्स हर बैंक के लिये अलग-अलग हैं. इन कोड्स को डायल करने के बाद मोबाइल बैलेंस की तरह ही बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. जब आप इन कोड़्स का इस्तेमाल पहली बार करेंगे तो आपको कुछ डिटेल्स के साथ इसमें रजिस्टर करना होगा.
जानें किस बैंक के लिये है क्या USSD कोड-
पंजाब नेशनल बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो आपको *99*42# कोड डायल करना होगा. कोड डायल करने के बाद आप निर्देशों का पालन करेंगे और आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स आपके सामने होगी.
YES बैंक के कस्टमर *99*66# कोड डायल कर के बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.