औटो एक्सपो 2018 (Auto Expo 2018) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बार औटो एक्सपो में 51 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में फिल्मी और खेल जगत के बड़े सितारे भी शामिल होंगे. इस एक्सपो में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, जौन अब्राहम और तापसी पन्नू जैसे बड़े सितारे भी अपने ब्रांड का प्रचार करने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. इस बार 7 और 8 फरवरी को 24 नई कारों और टू व्हीलर को प्रदर्शित किया जाएगा. होंडा मोटरसाइकिल की तरफ से इस बार 11 टू-व्हीलर लौन्च करने का ऐलान किया गया है.
स्कूटर 125 CC का होगा यामहा का स्कूटर
वहीं महिंद्रा ने इस बार के औटो एक्सपो में 6 वाहन लौन्च करने का ऐलान किया है. टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी यामहा इस बार वाहनों के मेले में एकदम नया स्कूटर लौन्च करने की तैयारी कर रही है. यामहा का स्कूटर 125 CC का होगा. इस स्कूटर का नाम यामाहा नोजा ग्रांडे (Yamaha Nozza Grande) होगा. इस स्कूटर को पहले से साउथ ईस्ट एशिया के बाजारों में बेचा जा रहा है. यामहा के इस स्कूटर को भारत में टेस्टिंग के दौरान भी स्पौट किया गया था.
8 bhp पावर वाला है स्कूटर
यामाहा के नोजा ग्रांडे में 124cc का SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 8 bhp पावर और 9.7 Nm पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. पिछले कुछ समय में टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां स्कूटर सेग्मेंट में काफी दिलचस्पी ले रही हैं. पिछले दिनों जापानी कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था. यामहा के नए स्कूटर का मुकाबला होंडा ऐक्टिवा 125, होंडा ग्राजिया और सुजुकी ऐक्सेस से होगा.