दुनिया की सबसे बड़ी ई-कौमर्स कंपनियों में से एक अमेजन ने अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को एक बड़ी सौगात दी है. कंपनी ने एक नया फीचर को पेश किया है, जिससे आप किसी भी देश से कोई भी सामान खरीद सकते हैं. अब ऐप आपको किसी भी समान पर लगने वाले शिपिंग कौस्ट, इंपोर्ट ड्यूटी के साथ उसकी कीमत के बारे में भी बताएगा. ऐप में कई भाषाओं के भी विकल्प दिए गए हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि अमेजन के इस नए फीचर का इस्तेमाल कैसे करना है?

Step 1

अपने अमेजन शौपिंग ऐप पर जाएं. यहां ऊपर दाईं तरफ(लेफ्ट साइड) आपको मैन्यू औप्शन दिखेगा, यहा टैप करें.

Step 2

यहां आपको Settings औप्शन दिखेगा, जिसके सामने आपको उस देश का झंडा दिखेगा जिसे आपने चुन रखा होगा, इस पर टैप करें.

business

Step 3

टैप करते ही आपको एक नया मैन्यू पौप दिखाई देगा. यहां 'Country and Language' औप्शन पर टैप करें और अपनी पसंद के देश और भाषा को चुनें.

Step 4

इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा, जहां आपको उस देश का वेबसाइट चुनना होगा, जहां से आप खरीदारी करना चाहते हैं. यहां आपको भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा.

Step 5

औस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, भारत, जापान, यूके और यूएस देखों के लिए इंग्लिश भाषा उपलब्ध है. जबकि ब्राजील, चीन, फ्रांस, इटली, मेक्सिको और स्पेन के लिए भाषा की सेटिंग्स बदल जाएगी. हालांकि जब आप इन देशों को चुनेंगे तक आपको एक मेल मिलेगा, जिसमें भाषा बदलने की जानकारी आपको दी हुई होगी.

Step 6

उस देश को चुनें जहां से आप शौपिंग करना चाहते हैं. इसके बाद Done बटन पर टैप कर दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...