EXCLUSIVE : पाकिस्तान की इस मौडल ने उतार फेंके अपने कपड़े, देखिए वीडियो
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में यदि आप कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कई एयरलाइंस कंपनियां सस्ते एयर टिकट का बंपर औफर दे रही हैं. जी हां, इस बार आपके पास ट्रेन नहीं बल्कि प्लेन में सफर करने का मौका है, वो भी सस्ते किराये पर. हवाई यात्रा का सस्ता औफर देने वाली तमाम एयरलाइंस कंपनियों में गो एयर, एयर एशिया और जेट एयरवेज शामिल हैं. इनमें से गोएयर तो 991 रुपये की शुरुआती कीमत में हवाई सफर के टिकट की पेशकश कर रही है. वहीं एयर एशिया की तरफ से प्रमोशनल स्कीम के तहत 20 फीसद तक की छूट दी जा रही है. इसी तरह जेट एयरवेज भी चुनिंदा रूट्स की टिकट पर 20 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है. इन फ्लाइट टिकटों को एयरलाइन की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.
क्या है गोएयर का औफर
गोएयर घरेलू फ्लाइट टिकट 991 रुपये (सभी कर शामिल) की शुरुआती कीमत पर दे रही है. एयरलाइन के अनुसार यह डिस्काउंट औफर होली लौन्ग वीकेंड स्कीम का हिस्सा है. गोएयर का यह औफर कुछ चुनिंदा रूट्स के लिए ही वैध है. यदि आप भी गोएयर के औफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ नियम व शर्तों को पूरा करना जरूरी है. इसके लिए आप www.goair.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा यदि ग्राहक एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो वह 10 फीसद का अतिरिक्त छूट लाभ उठा सकते हैं.