20 अगस्त से ‘‘स्टार भारत’’ पर प्रसारित हो रहे हास्य सीरियल ‘‘पापा बाय चांस’’ में 24 वर्षीय युवान का किरदार निभाते हुए जेब्बी सिंह ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है.

2015 में ‘मिस्टर इंडिया’ के फायनलिस्ट रहे चंडीगढ़ निवासी जेब्बी सिंह अब तक माडलिंग व रैंप शो में व्यस्त थे. इस बीच उन्होंने नमित कपूर से अभिनय का प्रशिक्षण भी हासिल किया. पर सबसे पहले अनुराग कश्यप ने जेब्बी सिंह को अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘‘मनमर्जिया’’ में छोटा सा किरदार निभाने का मौका दिया. यह फिल्म 21 सितंबर को प्रदर्शित होगी. मगर इस फिल्म की शूटिंग खत्म करते ही जेब्बी सिंह को ‘‘स्टार भारत’’ के सीरियल ‘‘पापा बाय चांस’’ में अभिनय करने का अवसर मिल गया और फिल्म से पहले ही इस सीरियल का प्रसारण शुरू हो गया.

खुद जेब्बी सिंह कहते हैं- ‘‘अभिनय करते हुए मैं इंज्वाय कर रहा हूं. करियर की शुरुआत में  ही ‘पापा बाय चांस’ जैसा सीरियल और 24 वर्षीय पंजाबी युवक युवान का किरदार निभाने का अवसर मिलना मेरे लिए गौरव की बात है. युवान अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाला लापरवाह युवक है. उसे प्रतिबद्धता और बच्चों से डर लगता है. पर उसकी जिंदगी में उस वक्त नाटकीय मोड़ आता है, जब उसकी इच्छा के विरुद्ध उसे तीन बच्चों के पिता की जिम्मेदारी दे दी जाती है.’’

सास बहू मार्का सीरियल ठुकराते रहे जेब्बी सिंह के लिए ‘‘पापा बाय चांस’’ का हिस्सा बनना सुखद अहसास है. वह कहते हैं-‘‘मैं सास बहू वाले सीरियल नहीं करना चाहता था. इसलिए जब औडीशन की बारी आयी, तो मैंने इस सीरियल के युवान के किरदार के लिए बहुत जोश के साथ औडीशन दिया था. मुझे यकीन था कि यह किरदार मुझे मिलेगा. क्योंकि युवान पंजाबी है और मैं भी निजी जिंदगी में पंजाबी ही हूं. औडीशन देते समय मुझे लगा था कि यह किरदार मेरे लिए खासतौर पर लिखा गया है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...