लगभग 25 वर्ष पहले अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर ने जब बौलीवुड में अभिनेता के रूप में संजय कपूर ने कदम रखा था, तो एक नया इतिहास रचा था. उनकी तीन फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार थीं और वह चार फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. उनकी एक भी फिल्म प्रदर्शित नही हुई थी. पर ‘‘टिप्स संगीत ’’ कंपनी एक औडियो कैसेट ‘‘हिट्स औफ संजय कपूर’ ’बाजार में लेकर आयी थी. यह एक अलग बात है कि उसके बाद उनका करियर काफी हिचकोले लेकर आगे बढ़ता रहा. बीच में उन्होने अभिनय से दूरी बनाते हुए ‘तेवर’ सहित दो फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें से एक फिल्म आज तक सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पायी. पर पिछले तीन चार वर्षों से वह बतौर अभिनेता कई उंचाइयां छू रहे हैं. उन्हें टीवी सीरियल के अलावा वेब सीरीज ‘‘लस्ट स्टोरीज’’ के अलावा फिल्म ‘‘मिशन मंगल’’में जमकर तारीफ मिली. फिलहाल वह फिल्म‘‘द जोया फैक्टर’’को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह निजी जिंदगी की भतीजी सोनम कपूर के पिता के किरदार में है. यह फिल्म 20 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है.
जब आपने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब आपकी फिल्मों के सिनेमाघर में प्रदर्शन से पहले ही टिप्स कंपनी ने ‘‘हिट्स आफ संजय कपूर’ नामक औडियो कैसेट निकाला था. यह क्या मसला था. आपने उस वक्त क्या सोचा था?
जब हम करियर में शुरूआत कर रहे होते हैं, उस वक्त जो कुछ भी हो रहा होता है, हम उसका लुत्फ नही उठा पाते. उस वक्त हम अपने काम में इतना व्यस्त रहते हैं कि हमें लगता है कि शायद ऐसा ही हर कलाकार के साथ होता होगा. आज जब मैं सोचता हूं, तो मुझे लगता है कि मेरी फिल्म आयी भी नहीं थी और टिप्स वालों ने ‘हिट्स आफ संजय कपूर’ कैसेट निकाल दिया था. जिस कलाकार की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई हो, उसके ऊपर औडियो आना बड़ी बात है. यह 25 साल पहले 1995 की बात है. कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो पीछे मुड़कर देखने पर अचंभित करती हैं. आज जब मैं इंसान व कलाकार के तौर पर परिपक्व हो चुका हूं, तो मुझे अहसास होता है कि वह कैसेट आना कितनी बड़ी उपलब्धि थी. आपने टिप्स के कैसेट की बात की, आपको यह वाकया याद है, यह बहुत बडी बात है. आज मैं पीछे मुड़ मुड़ का देखता हूं, तो अपने आपको प्रिविलेज्ड महसूस करता हूं.