छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. आए दिन इस शो की कहानी में नए नए मोड़ आ रहे है. आपको बता दें कि जल्द ही कार्तिक, नायरा और वेदिका के लव ट्रायंगल में जबरदस्त नया मोड़ आने वाला है. जी हां इस शो के अपकमिंग एपिसोड में वेदिका के एक्स हसबैंड का खुलासा सबके सामने होगा. अब तक वेदिका के पिछली जिंदगी के बारे में किसी को नहीं पता है.
वेदिका का ये राज किसी को नहीं पता है. दरअसल वेदिका का पास्ट भी रह चुका है. जी हां, जिसका खुलासा अब मेकर्स दर्शकों के सामने करने वाले है. वेदिका का यह राज नायरा और कार्तिक के साथ साथ दर्शकों को भी चौंकाने वाला है.
ये भी पढ़ें- दीवाली 2019: ऐसे मनाते हैं दीवाली बौलीवुड स्टार्स
इस शो में चल रहे ट्रैक के अनुसार गोयनका और सिंघानिया परिवार दशहरा सेलीब्रेशन की तैयारी में लगे हैं. इस सेलिब्रेशन के दौरान एक सीक्रेट लेटर के माध्यम से वेदिका की एक्स हसबैंड की सच्चाई सबके सामने खुलेगी. जिसके कारण वो परेशान हो जाएगी. क्योंकि वो कार्तिक को किसी भी हाल में खोना नहीं चाहती है.
खबरों के अनुसार एक आदमी वेदिका का पीछा करेगा और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश भी करेगा. कार्तिक को भी नायरा के इस सच्चाई के बारे में जल्द ही पता चलेगा और वो चौंकाने वाला कदम उठाएगा. नायरा सबकुछ जानते हुए भी वेदिका की मदद करने की कोशिश करेगी. लेकिन देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या वो वेदिका की मदद करने में सफल हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- मैं तो अच्छे किरदार के लिए इंतजार करता हूं : राज कुमार राव