क्या आप जानते हैं, आपके फेवरेट बौलीवुड स्टार्स दीवाली कैसे सेलिब्रेट करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं, बौलीवुड में कैसे दीवाली मनाई जाती है.

‘‘दिवाली पर आप पार्टियां करें, मिठाइयां बांटे, दोस्तों से मिले, हंसी मजाक कर खुशी बांटे..’’

शमा सिकंदर

मैं बहुत धार्मिक इंसान नहीं हूं. बल्कि मैं बहुत ही ज्यादा स्प्रिच्युअल इंसान हूं. मुझे लगता है कि इंसान को जो अच्छा लगे, उसे वही करना चाहिए. पटाखे वगैरह मुझे पसंद नहीं. वैसे भी दिवाली में जो पौलूशन/ प्रदूषण व गंदगी होती है, वह मेरी समझ से परे है. ऐसा दुनिया के किसी कोने में नहीं होता, जो हमारे यहां होता है. हम खुद अपने ही घर के अंदर इतना धुआं व गंदगी करते है, वह सही नही है. यह बात मुझे बहुत बुरी लगती है. इसकी बजाय आप पार्टियां करें, मिठाइयां बांटे, दोस्तों से मिले, हंसी मजाक कर खुशी मनाएं. यदि लड़की या कोई महिला सजना संवरना चाहती है, तेा जरुर करे. लेकिन अपने घर, सड़क व शहर में प्रदूषण से पूरे संसार का पर्यावरण खराब न करें. बढ़ते प्रदूषण के ही चलते  पूरी दुनिया में वातावरण खराब हो रहा है. दिवाली वाले दिन इतना धुंआ और प्रदूषण हो जाता है कि सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. मुझे तो सांस लेने के लिए मास्क लगाना पड़ता है. इसके अलावा बेजुबान जानवर तो अपनी जिंदगी तक खो देते हैं. मेरे कितने दोस्तों ने अपने पालतू जानवरों को खोया है. दिवाली के दिन पटाखों की आवाज व धुएं के चलते जानवरों का दम घुट जाता है. इसका जिम्मेदार तो हम ही हैं ? तो हमें ही एक इंसान के तौर पर यह जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी कि भाई कोई भी त्यौहार हो, उसका मकसद बर्बादी नहीं होना चाहिए. उसका मकसद खुशी का माहौल बनाना और एक दूसरे से प्रेम मोहब्बत होना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...