इन दिनों डिजिटल और ओटीटी प्लेटफार्म ने कई फिल्मकारों के लिए एक नई राह खोल दी है. जो फिल्में सिनेमा घरों में नहीं पहुंच पा रही हैं, कम से कम वह डिजिटल या ओटीटी प्लेटफार्म पर आकर दर्शकों से रूबरू हो रही हैं. यह एक कड़वा सच है. मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने भी सुशांत सिंह राजपूत और दक्षिण भारत की फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके अभिनेता विक्रमजीत विर्क को लेकर फिल्म ‘‘ड्राइव’’ का निर्माण किया था. यह फिल्म लंबे समय से अपने प्रदर्शन का इंतजार कर रही थी. अब खबर है कि यह फिल्म एक नवंबर को सिनेमाघरों की बजाय ‘‘नेटफ्लिक्स’’ पर आएगी.

फिल्म ‘‘ड्राइव’’ के नेटफ्लिक्स पर आने की खबर से विक्रमजीत विर्क काफी खुश व उत्साहित हैं. मूलतः हरियाणवी जाट विक्रमजीत विर्क ने दस साल के अंदर दक्षिण भारत की 15 फिल्मों में अभिनय कर अपनी खास पहचान बनायी है. मगर वह लंबे समय से हिंदी फिल्मों से जुड़ने के लिए इंतजार कर रहे थे. जब उन्हें करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी ‘‘धर्मा प्रोडक्शन” की फिल्म ‘‘ड्राइव’’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ समानांतर लीड के रूप में अभिनय करने का मौका मिला, तो वह अति उत्साहित थे. मगर इस फिल्म के प्रदर्शन के अधर में लटक जाने से वह काफी निराश भी थे. पर अब वह खुश हैं क्योंकि उनकी फिल्म ‘‘ड्राइव’’ एक नवंबर को ‘‘नेटफ्लिक्स’’ पर आएगी. इससे वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अभिनय प्रतिभा को पहुंचा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- मैं तो अच्छे किरदार के लिए इंतजार करता हूं : राज कुमार राव

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...