इन दिनों डिजिटल और ओटीटी प्लेटफार्म ने कई फिल्मकारों के लिए एक नई राह खोल दी है. जो फिल्में सिनेमा घरों में नहीं पहुंच पा रही हैं, कम से कम वह डिजिटल या ओटीटी प्लेटफार्म पर आकर दर्शकों से रूबरू हो रही हैं. यह एक कड़वा सच है. मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने भी सुशांत सिंह राजपूत और दक्षिण भारत की फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके अभिनेता विक्रमजीत विर्क को लेकर फिल्म ‘‘ड्राइव’’ का निर्माण किया था. यह फिल्म लंबे समय से अपने प्रदर्शन का इंतजार कर रही थी. अब खबर है कि यह फिल्म एक नवंबर को सिनेमाघरों की बजाय ‘‘नेटफ्लिक्स’’ पर आएगी.

फिल्म ‘‘ड्राइव’’ के नेटफ्लिक्स पर आने की खबर से विक्रमजीत विर्क काफी खुश व उत्साहित हैं. मूलतः हरियाणवी जाट विक्रमजीत विर्क ने दस साल के अंदर दक्षिण भारत की 15 फिल्मों में अभिनय कर अपनी खास पहचान बनायी है. मगर वह लंबे समय से हिंदी फिल्मों से जुड़ने के लिए इंतजार कर रहे थे. जब उन्हें करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी ‘‘धर्मा प्रोडक्शन” की फिल्म ‘‘ड्राइव’’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ समानांतर लीड के रूप में अभिनय करने का मौका मिला, तो वह अति उत्साहित थे. मगर इस फिल्म के प्रदर्शन के अधर में लटक जाने से वह काफी निराश भी थे. पर अब वह खुश हैं क्योंकि उनकी फिल्म ‘‘ड्राइव’’ एक नवंबर को ‘‘नेटफ्लिक्स’’ पर आएगी. इससे वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अभिनय प्रतिभा को पहुंचा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- मैं तो अच्छे किरदार के लिए इंतजार करता हूं : राज कुमार राव

करण जौहर प्रतिभा को तराशने में माहिर माने जाते हैं और उनके साथ इस फिल्म के माध्यम से विर्क का मार्गदर्शन करने के साथ, उनकी सीमाओं का भी विस्तार हुआ है और उन्हें हर दृश्य में खुद को आगे बढ़ाने का अवसर भी मिला है.

तरूण मनसुखानी निर्देशित एक्शन व रोमांच से भरपूर फिल्म ‘‘ड्राइव’’ में जैकलीन फर्नांडिस, बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, विभा छिब्बर और सपना पब्बी भी हैं. इसके गाने पहले से ही हिट हो चुके हैं.

खुद विक्रमजीत विर्क कहते हैं- ‘‘करण जोहर के प्रोडक्शन की फिल्म से हिंदी फिल्मों यानी कि बौलीवुड में कदम रखना सौभाग्य की बात है. उनके निर्देशन और मार्गदर्शन की तुलना नहीं की जा सकती है और मैं इस अवसर को पाकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. उन्होंने मुझे अभिनय के बारे में एक नया दृष्टिकोण दिया और मुझे खुद को चुनौती देने में मदद की.

ये भी पढ़ें- मैं अपने लिए कई दरवाजे खोल लेना चाहता हूं: विनीत कुमार सिंह

‘ड्राइव’ एक सम्मोहक कहानी है, जिसमें एक्शन से लेकर इमोशन तक सब कुछ है. हमें यकीन है कि यह फिल्म डिजिटल जगत की सभी सीमाओं को तोड़ देगी. मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि बौलीवुड में कदम रखते हुए मुझे करण जौहर के साथ ही ‘नेटफ्लिक्स’ का साथ मिल गया.’’

एडिट बाय- निशा राय

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...