राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार राज कुमार राव निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं. वह अपनी हर फिल्म के साथ साबित करते आ रहे हैं कि अभिनय में उनका कोई दूसरा सानी नही है. और उनके अंदर हर तरह के किरदार निभाने की अपार क्षमता है. आप उन्हें किसी एक ईमेज में नहीं बांध सकते. फिलहाल वह मिखिल मुसाले निर्देशित व 25 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘‘मेड इन चाइना’’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह एकदम नए अवतार में नजर आएंगे.
प्रस्तुत है उनसे हुई एसक्लूसिव बातचीत के अंश.
आपके करियर के टर्निंग प्वाइंट्स क्या रहे ?
सबसे पहले तो ‘लव सेक्स धोखा है, उसके बाद ‘शाहिद’ है. फिर ‘बरेली की बर्फी’ है, जिसने मुझे लोगों के सामने एक नए अवतार में पेश किया. फिर ‘स्त्री’ है, जिसने बौक्स औफिस पर बहुत बड़ी कमायी की.
आज आप मानते हैं कि ‘‘लव सेक्स धोखा’’ जैसी फिल्म करना सही कदम था?
यह अच्छी शुरूआत थी. लोग कहां कहां से बौलीवुड में अपना कैरियर बनाने आते हैं, पर संघर्ष करते रह जाते हैं. मगर मेरे मुंबई पहुंचने के दो वर्ष के अंदर ही मुझे दिवाकर बनर्जी और एकता कपूर के साथ ऐसी फिल्म करने का अवसर मिला, जिसे बौलीवुड के फिल्म मेकरों ने देखी और तारीफ की. इस फिल्म की वजह से कई फिल्म मेकरों की निगाह मेरी तरफ गया. इसी के चलते मुझे हंसल मेहता की फिल्म ‘शाहिद’ मिली. वहीं से मेरे करियर ने गति पकड़ ली. तो मेरे लिए खुशी की बात है कि छोटे बजट की फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली.
जब आपने ‘बरेली की बर्फी’ से खुद को बदलते हुए नए अवतार में उतरे थे तो उम्मीद थी कि लोग आपको पसंद कर लेंगे?