किशोर कुमार का नाम तो सुना ही होगा 1978 में आई फिल्म डौन सुपर डूपर हिट रही थी. कहानी से लेकर कास्ट और गानों से डांस तक, सब कुछ चकाचक था. फिल्म का गाना ‘खई के पान बनारस वाला’ भी इन्हीं में से एक था.

जब यह गाना शूट हो रहा था तब संगीतकार किशोर कुमार सेट पर लुंगी पहन कर आ गए थे. ‘खई के पान बनारस वाला…’ डौन के हिट गानों में से एक है. आज भी यह गीत जुबां पर आने के बाद पान भांग का मजा दोगुना कर देता है. लेकिन फिल्म में यह बिल्कुल आखिरी समय पर डाला गया था.

दरअसल हुआ ये कि रिलीज होने से पहले डौन एक्टर मनोज कुमार को दिखाई गई थी. उन्हें इंटरवल के बाद फिल्म बहुत टाइट लगी. इसके बाद गाना डालने के बारे में सोचा जा रहा था. कल्याण जी, आनंद जी को पता लगा तो उन्होंने देवानंद की बनारसी बाबू के लिए कभी बनाया हुआ गाना इसके लिए खजाने से निकाला जो फिल्म का हिस्सा बना.

अब बारी थी गाने की रिकौर्डिंग की और यह गाना किशोर कुमार को गाना था. किशोर कुमार सेट पर पहुंचे तो जरुर लेकिन लुंगी पहनकर. उन्होंने एक प्लास्टिक का बैग मंगाया और अपनी जेब से एक दर्जन पान निकाले और चबाने लगे. किशोर गाने को रियलिस्टक बनाना चाहते थे.

यही कारण था कि उन्होंने भी अपना मूड उसी हिसाब से सेट किया और गाना गाने से पहले खुद भी ढ़ेर सारा पान चबाया था. बाद में जो गाना रिकौर्ड हुआ उसके बारे में हमें नहीं लगता की ज्यादा कहने की जरूरत है. वो गाना अपने आप में नायाब था और आज भी उस गाने को दर्शक काफी पसंद करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...