सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अभी भी मामला गंभीर चल रहा है इसी बीच सुशांत के को न्याय दिलाने के लिए उनकी भूत पूर्व प्रेमिका अंकिता लेखडें सामने आ रही हैं. अंकिता हर जगह खुलकर अपनी बोतं को रखते हुए कह रही हैं कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है. उसे मरने के लिए मजबूर किया गया है.
उन्होंने अभी तक कई चैनल में दिए इंटरव्यू में कहा है कि सुशांत कभी डिप्रेशन में नहीं थे लेकिन रिया से मिलने के बाद उनके स्वभाव में बदलाव आया है. अंकिता ने इस बात का भी खुलासा किया है कि पिछले कुछ सालों से वह अपने किसी भी करीबी दोस्त और रिश्तेदार के साथ ज्यादा करीब नहीं थे. वह अपनी ही दुनिया में मस्त रहते थे. अपनी दिक्कते भी किसी से शेयर नहीं करते थें.
ये भी पढ़ें- नागिन के प्रोमों में नजर आई हिना खान अब खुलेंगे कई नए राज
अंकिता लोखडें के सभी बयानों को सुनने के बाद अब फैंस उन्हें काफी केयरफुल रहने को कह रहे हैं. वहीं फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें सावधान रहने के लिए कहा है. क्योंकि बॉलीवुड में गैंगबाजी को लेकर भी बहुत सारी बातें सामने आ रही है.
Sushant Singh Rajput was definitely not a depressed guy. People failed to understand him because ordinary people can’t understand creative people.
Well done @anky1912 Pl be careful, they will now come after you. More power to you. #AnkitaLokhande
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 31, 2020
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में नहीं था. लोग उन्हें समझ नहीं पाएं वह बहुत ज्यादा क्रिएटीव माइंड था. अंकिता लोखडें कृप्या अपना ध्यान रखें वो लोग तुम्हारा पीछा करेंगे, भगवान तुम्हें शक्ति दे.
ये भी पढ़ें- Sushant case: रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, खुद को
अंकिता लोखडें ने बताया कि सुशांत के मौत से कुछ वक्त पहले सुशांत के पिता ने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि सुशांत का नया नंबर उनके पास नहीं है कृप्या मेरा बात उससे करवा दे.
ये भी पढ़ें- विद्या बालन “डाउन टू अर्थ ” अभिनेत्री है’ -आदि चुघ
वो सुशांत के पिता की बात को सुनकर हैरान रह गई थी. उन्हें समझ नहीं आ रहा था सुशांत ऐसे कैसे हो सकता है.