एकता कपूर का सुपर नेचुरल शो नागिन 5 का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसकी खास वजह है हिना खान. हिना खान को इस शो में देखने के लिए सभी फैंस बेताब हैं. वैसे तो नागिन के कई सीरीज आ चुके हैं. लेकिन इस सीरीज की बात ही कुछ और है.

वहीं शो के मेकर्स ने इस शो का ऑफिशियल ट्रेलर कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है. इस प्रोमो को देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे है. हिना का नया अवतार सभी को खूब पसंद आ रहा है. इससे यह भी पता चल रहा है कि कलर्स के फ्रेचाइजी का इस बार बहुत बड़ा राज खुलने वाला है.

ये भी पढ़ें-Sushant case: रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, खुद को

 

View this post on Instagram

 

Khulenge barso puraane raaz aur saamne aayega sabse balshaali Naagin ka chehera! #Naagin5 jald hi, sirf #Colors par. @realhinakhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

खबर ये भी है कि हिना खान इस शो में कुछ ही दिन के लिए नजर आने वाली हैं. लेकिन इनका किरदार बहुत बड़ा होगा. कुछ ही समय के रोल में हिना खान हमेशा की तरह अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-विद्या बालन “डाउन टू अर्थ ” अभिनेत्री है’ -आदि चुघ

वहीं हिना इससे पहले भी एकता कपूर को शो कसौटी जिंदगी 2 में काम कर चुकी हैं. इस सीरियल में कोमोनिका का किरदार निभा कर सभी फैंस के दिल में अपनी खास जगह बना चुकी हैं. हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से किया था.

 

View this post on Instagram

 

Hina’s first self6 in Naagin look ????? #Naagin5 #hinakhan PS:- Please reveal Hina’s character name @ektarkapoor

A post shared by Naagin (@naagin.season.5) on

इस सीरियल में लोगों ने हिना खान के रोल को खूब पसंद किया था. हिना खान इस सीरियल में एक संस्कारी बेटी और बहू का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें-अभिनेता आशुतोष भाकरे ने की आत्महत्या

इस सीरियल के बाद से हिना सभी के दिलों पर राज करने लगी थी. हिना खान इसके बाद कई रियलिटी शो में भी नजर आई हैं. हिना खान बिगबॉस सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...