सुशांत सिंह राजपूत के मौत को कुछ समय हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के घर वालों ने सुशांत के मौत के करीब डेढ़ महीने बाद सभी चीजों के जांच पड़ताल करके रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं कि है. उसके खिलाफ साजिश की गई है. सुशांत के पिता ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने अपने बेटे के मौत की जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को बताया है.
यहीं नहीं उन्होंने यह भी इल्जाम लगाया है कि रिया मेरे बेटे के अकाउंट से पैसे लेती थी उसके मौत के बाद भी सुशांत के कई अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं.
ये भी पढ़ें- नागिन के प्रोमों में नजर आई हिना खान अब खुलेंगे कई नए राज
इसके बाद से खबर आ रही है कि रिया चक्रवर्ती ने अपना केस लड़ने के लिए देश के सबसे महंगे वकील को हायर किया है. रिया चक्रवर्ती ने वकील के कहने के अनुसार अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- Sushant case: रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, खुद को
रिया ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने मेरे बारे में बहुत गंदगी फैलाई है. लेकिन मुझे पूरा यकीन है मुझे न्याय जरूर मिलेगा. रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह पिछले कुछ सालों से रिलेशन में थे जिस समय से वह अपने करीबी दोस्त और रिश्तेदार से दूर रह रहे थें. वह अपने फैमली से भी ज्यादा करीब नहीं थें.
#RheaChakroborty released a video on her behalf.
I have immense faith in God and Judiciary. I will get Justice. Satyamev Jayate!No matter she’s a terrible actress, hence proved today!
Stop cry baby!! #MahaGovtSoldOut #ThankyouBiharPolice pic.twitter.com/8uMlx6byqa— ??????? ?❤️ (Justice for Sushant) (@Shilpi_Flyhigh) July 31, 2020
रिया चक्रवर्ती के इस वीडियो में के बाद से सुशांत के फैंस ने फिर से खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दी है. रिया चक्रवर्ती को सुशांत के फैंस ने हमेशा से परेशान किया है. सुशांत के फैंस हमेशा से चाहते है कि सीबीआई की जांच हो लेकिन अभी तक महाराष्ट्र पुलिस ने कोई करवाई नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- विद्या बालन “डाउन टू अर्थ ” अभिनेत्री है’ -आदि चुघ
Sorry to say but #RheaChakroborty ne acting ab bhi nhi Sikhi????
— Kullu Ki Manali (@rubina_16) July 31, 2020
लगातार इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.