बौलीवुड में कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है. छोटे शहरों से मुंबई की चकाचौंध दुनिया में आने वाली युवतियों के साथसाथ स्थापित अभिनेत्रियों ने भी समयसमय पर हीरो, फिल्म निर्माता, निर्देशक आदि पर छेड़छाड़, फिल्मों में काम देने के बहाने रात बिताने और यौन सुख देने को मजबूर करने का आरोप लगाया है. इस आरोप में बड़ेबड़े नाम भी शामिल रहे हैं.
क्यों कहा जा रहा है कि विकास बहल यौन हिंसक है
ताजा मामला विकास बहल द्वारा एक युवती के साथ यौन शोषण का है, जो अब तूल पकड़ रहा है.
साल 2015 में फिल्म 'बांबे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान एक युवती से विकास बहल द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप है, जो एक मीडिया हाउस को दिए बयान के बाद गरमा गया है.
आश्चर्य की बात तो यह भी है कि विक्रमादित्य, जो प्रोडक्शन के सह मालिक हैं ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस मामले की जानकारी तक नहीं थी. यानी मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गई थी.
मामला तूल पकड़ता जा रहा है
मामले को तूल पकड़ता देख विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल, मधु मंटेना की भागीदारी वाले फैंटम प्रोडक्शन हाउस को अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक पोस्ट शेयर करके इस प्रोडक्शन हाउस को बंद करने की घोषणा कर डाली.
छेड़छाड़ और यौन शोषण मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विक्रमादित्य ने मीडिया में बयान देते हुए कहा, "विकास और उस लड़की के बीच 2015 में जो घटना घटित हुई थी उस वक्त मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. हमने उसे फिल्मों का प्रोडक्शन व निर्देशन करने से रोक दिया है और उसके सिग्नेचर औथोरिटी भी वापस ले ली हैं."