सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद पहली बार दिंवगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड ने एक चैनल पर इंटरव्यू देते हुए अपनी बातों को रखने की कोशिश की थी. सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच कर रही है तो वहीं सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए एफआईआर दर्ज करवाया था. जिसके बाद से यह मामला और भी चर्चा का विषय बन गया.
वहीं कुछ लोगों ने रिया चक्रवर्ती का समर्थन किया था इस मामले में तो वहीं कुछ लोग रिया को सोशल मीडिया पर उलटे सीधे सवाल कहने लगे थें. वहीं बॉलीवुड की अदाकारा विद्या बालन ने भी अपने ट्विट में रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया है लेकिन उनके ट्विट के रिएक्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि विद्या के ट्विट लोगों को पसंद नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- खतरों की खिलाड़ी-10 की विनर बनी निया शर्मा, इस नागिन को दी मात
विद्या बालन ने लिखा है कि कैसे एक प्रतिभाशाली एक्टर के मौत का सर्कस बनाया जा रहा है और सीबीआई का बयान आने से पहले रिया चक्रवर्ती को दोषी ठहराया जा रहा है. हालांकि लोगों को विद्या का बयान पसंद नहीं आया. कुछ लोग विद्या बालन के इस ट्विट के बाद उन्हें पाखंड़ी भी बोलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शिंदे ने शो के मेकर्स पर लगाएं आरोप, सुनील ग्रोवर के साथ नहीं करना चाहती काम
It’s ironic that @vidya_balan had nothing to say on the mysterious death of SSR but her heart breaks at the vilification of Rhea Chakraborty pic.twitter.com/GmrgQkI0fC
— NIKASH BAHADUR (@nikashbahadur) September 2, 2020
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वह रिया चक्रवर्ती का समर्थन कर रही है. गौरतलब है कि विद्या बालन अपने ट्विट के जरिए ये बताने की कोशिश कर रही है कि रिया चक्रवर्ती दोषी नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- खतरों की खिलाड़ी-10 की विनर बनी निया शर्मा, इस नागिन को दी मात
People after Vidya Balan came in support of #RheaChakroborty.#JusticeForSushant pic.twitter.com/S7ynfqzLnw
— Gold Flaker (Activist) (@TheGoldFlaker) September 2, 2020
कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती एक इंटरव्यू के दौरान खुद को सही साबित करने की कोशिश कर रही थी और सुशांत की बहन और उनके परिवार वालों पर आरोप लगा रही थीं. उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत और सुशांत कि एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडें पर भी आरोप लगाए थें.
ये भी पढ़ें- जेनेलिया डिसूजा एक महीने से जूझ रही थी कोरोना से, पोस्ट शेयर कर दी
अब पूरा सच तो सामने सीबीआई के जांच के बाद ही आएगा पूरी जनता को उम्मीद है कि सीबीआई अपना जांच ईमानदारी पूर्वक कर रही है.