फिल्म जगत से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. 70 की दशक की खूबूरत अदाकारा शशिकला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद से एक बार फिर फिल्म जगत में उदासी छा गई है. शशिकला ने अपनी फिल्मी कैरियर में सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
फैंस उन्हें बेहद ज्यादा पसंद करते थे, एक वक्त ऐसा था, जब शशिकला को लोग वैप के किरदार में भी पसंद करना शुरू कर दिए थे, फिल्मों में शशिकला को लोग खतरनाक सास के रूप में पसंद करते थे.
ये भी पढ़ें-राहुल वैद्य और दिशा परमार की ‘शादी फोटोज’ हुई वायरल तो फैंस ने दिया ये
RIP Shashikala-ji. ?? Condolences to the family. pic.twitter.com/YCkHSPrHtq
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 4, 2021
आज इस मशहूर अदाकारा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन अपने जाने के बाद भी अपनी खूबसूरत यादे हमेशा के लिए लोगों के लिए छोड़ के गई हैं. शशिकला अपनी समय में सबसे ज्यादा मशहूर एक्ट्रेस में शूमार रहती थी.
ये भी पढ़ें सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हालात से मजबूर होकर शादी करेंगे
88 साल की उम्र में अदाकारा ने अपनी अंतिम सांस ली है. वह लंबे वक्त से मुंबई में स्थित अपने घर में रह रही थी. शशिकला के निधन के बाद से उनके साथ काम करने वाले साथी कलाकारों ने दुख जताया है. शशिकला ने अपने दमदार एक्टिंग और अपनी खूबसूरती के बल पर अपना नाम बनाया थी. शशिकला कि खूबसूरती के कई लोग दीवाने थें.
RIP #ShashiKala JI .. great actress .. M fortunate to work with her in #maharaja .. heartiest condolence n prayers ?? pic.twitter.com/fq8Dy8IX7M
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे