फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से कैरियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, उत्तराखंड के हरिद्वार की हैं. स्कूल के दिनों से मौडलिंग की शुरुआत करने वाली उर्वशी ने साल 2015 को ‘मिस दिवा’ का खिताब जीता और ‘मिस इंडिया यूनिवर्स 2015’ का प्रतिनिधित्व भी किया. हिंदी के अलावा उसने कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. जिसे लेकर वह बहुत खुश हैं. उनसे मिलकर बात करना रोचक था. पेश है अंश.
इस फिल्म को करने की खास वजह क्या है?
ये एक अलग खास रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. कहने को तो ये हेट स्टोरी है, पर इस श्रृंखला को सबसे अधिक प्यार मिला है. ये मेरे कैरियर की पहली महिला प्रधान फिल्म है. मैं खुश होने के साथ – साथ नर्वस भी हूं, क्योंकि बाकी फिल्मों के साथ इसकी तुलना की जाएगी. उसका मुझे डर है. इसके अलावा इससे पहले की फिल्मों में मैंने सेकेण्ड लीड की भूमिका की थी, जिसमें कामयाबी या असफलता दोनों बट जाया करती थी. इसमें सब मुझे ही सहना पड़ेगा.
फिल्म में ‘हील्स कोरियोग्राफी’ है, जिसे आपने किया है, कैसे और कहां से सीखा?
मैंने डांस के 11 फौर्म सीखे है. मसलन भरतनाट्यम, जैज, बेले, बौलीवुड डांस आदि. इससे मुझे किसी भी प्रकार के डांस को सीखने में मेहनत नहीं लगती. इसके अलावा मैंने इस फिल्म में एक सुपर मौडल की भूमिका निभाई है, जो बहुत साहसी, मजबूत, आत्मविश्वास से परिपूर्ण होने के साथ-साथ सौफ्ट और संवेदनशील भी है. ऐसे में जब मैंने इस के एक गाने को सुना, तो नया करने की इच्छा हुई और मैंने किया और इसे करने में समय नहीं लगा.